कोरोनावायरस किसी एक मजहब की लड़ाई नहीं, पूरे समाज की लड़ाई है : एसपी

आईटीडीए भवन गुमला में सांसद, विधायक, विधायक प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बैठक की. डीसी ने कहा कि गुमला के अप्रावासी मजदूरों की संख्या 12 हजार है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में हैं. प्रशासन सभी मजदूरों की सहायता पहुंचा रही है. डीसी ने बताया कि सदर अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिह्नित किया गया है. जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए पांच बेड आईसीयू तथा 45 बेड नन-आईसीयू कक्ष के लिए उपलब्ध हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 16, 2020 9:13 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

आईटीडीए भवन गुमला में सांसद, विधायक, विधायक प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बैठक की. डीसी ने कहा कि गुमला के अप्रावासी मजदूरों की संख्या 12 हजार है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में हैं. प्रशासन सभी मजदूरों की सहायता पहुंचा रही है. डीसी ने बताया कि सदर अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिह्नित किया गया है. जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए पांच बेड आईसीयू तथा 45 बेड नन-आईसीयू कक्ष के लिए उपलब्ध हैं.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: धनबाद में कोरोना का पहला मामला, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29

साथ ही यहां संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए चिकित्सकों, नर्सों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है. एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि गुमला जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करना अनिवार्य है. यह किसी एक मजहब की लड़ाई नहीं. यह एकजुटता की लड़ाई है. जबतक हम सब एकजुट नहीं होंगे. इस महामारी से जंग नहीं जीत सकते.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा बीते दिनों कई तरह की अफवाहें फैलायी जा रही थी. जिसपर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की है. पुलिस प्रशासन लगातार अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की पैनी नजर सोशल मीडिया पर भी बनी हुई है.

पुलिस अधीक्षक ने सभी विधायाकों/विधायक प्रतिनिधियों से अपील की कि बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी मिलने पर वे तुरंत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें. साथ ही अफवाह एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने वाले लोगों की जानकारी देने की भी अपील की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज से सभी थाना प्रभारी जिले के तमाम धार्मिक स्थलों पर जाकर जानकारी देंगे कि उनके परिसर में यदि पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा पाया जाता है तो वैसे लोगों को जेल भेजा जायेगा. वैसे लोगों को बेल की अनुमति भी नहीं दी जायेगी.

बैठक में राज्यसभा सांसद समीर उरांव, सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो, जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, नगर परिषद उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, जिप उपाध्यक्ष केडी सिंह, डीडीसी हरि कुमार केशरी, एसी सुधीर कुमार गुप्ता, सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version