Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में कम हुई कोरोना संक्रमण की दर, अब भी रेड जोन में हैं ये चार जिले

झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बावजूद चार जिलों - रांची, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में अब भी खतरा बरकरार है. इन जिलों को रेड जोन में रखा गया है. झारखंड में संक्रमण की औसत दर 2.15% है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2020 8:57 AM

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बावजूद चार जिलों – रांची, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में अब भी खतरा बरकरार है. इन जिलों को रेड जोन में रखा गया है. झारखंड में संक्रमण की औसत दर 2.15% है. जबकि, उक्त चारों जिलों में यह दर अधिक है. स्वास्थ्य विभाग की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, रांची में संक्रमण की दर 4.66%, रामगढ़ में 4.09%, पूर्वी सिंहभूम में 3.34% और सरायकेला में 2.34% है.

रांची में दर गिरी, रामगढ़ में बढ़ी : स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में पांच से 11 अक्तूबर के बीच 2,46,901 सैंपलों की जांच हुई और 5315 नये कोरोना संक्रमित मिले. यह आंकड़ा कुल जांच का 2.15 प्रतिशत है. लेकिन पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह (पांच से 11 अक्तूबर) रांची में 9.39 प्रतिशत संक्रमण दर में गिरावट आयी है. 28 सितंबर से चार अक्तूबर के बीच रांची में 14.05 प्रतिशत की दर से 2442 केस मिले थे.

वहीं, पांच से 11 अक्तूबर के बीच 2104 संक्रमित मिले, जो कुल जांच का 4.66 प्रतिशत है. उधर, दूसरी ओर रामगढ़ में 28 सितंबर से चार अक्तूबर के बीच संक्रमण की औसत दर 2.54 प्रतिशत थी. तब रामगढ़ के 6014 लोगों में 153 लोग संक्रमित पाये गये थे. वहीं, पांच से 11 अक्तूबर के बीच 3372 सैंपलों की जांच में 138 पॉजिटिव केस मिले, जो कुल जांच का 4.09 प्रतिशत है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 674 और सरायकेला और 181 नये संक्रमित मिले हैं. जो क्रमश: 3.34 प्रतिशत और 2.34 प्रतिशत है.

राज्य में संक्रमित कम हो रहे हैं : झारखंड में पिछले एक माह में संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है. राज्य में अबतक 92525 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 83571 स्वस्थ हो चुके हैं और 787 की मौत हो चुकी है. 11 अक्तूबर तक कुल एक्टिव केस 8167 हैं. राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह यानी 31 अगस्त से छह सितंबर तक में 12629 पॉजिटिव मिले थे. वहीं एक माह बाद पांच से 11 अक्तूबर के बीच 5315 नये पॉजिटिव मिले हैं.

कोरोना के आंकड़े हुए कम, पर चार जिलों में हालत चिंताजनक

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की साप्ताहिक रिपोर्ट, घट रही है संक्रमितों की संख्या

झारखंड में एक माह में घटते मरीज

सप्ताह कुल जांच मिले पॉजिटिव

07-13 सितंबर 277180 10407

14-20 सितंबर 386671 9878

21-27 सितंबर 298746 8557

28 सितंबर-04अक्तूबर 328841 7301

05-11 अक्तूबर 24691 5315

जिलों में संक्रमण की दर (05 से 11 अक्तूबर तक)

जिला दर (%)

रांची 4.66

रामगढ़ 4.09

पू सिंहभूम 3.34

सरायकेला 2.34

लोहरदगा 2.09

खूंटी 1.88

जामताड़ा 1.82

बोकारो 1.75

जिला दर (%)

लातेहार 1.64

पसिंहभूम 1.62

धनबाद 1.57

कोडरमा 1.57

गुमला 1.54

हजारीबाग 1.42

गोड्डा 1.37

गढ़वा 1.23

जिला दर (%)

देवघर 1.09

गिरिडीह 1.03

पलामू 0.99

साहिबगंज 0.98

सिमडेगा 0.93

चतरा 0.85

दुमका 0.36

पाकुड़ 0.19

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version