24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Updates: झारखंड में 38 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में 1323 नये मामले मिले

Coronavirus In Jharkhand Updates : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 38 हजार से पार पहुंच गयी है. रविवार को एक दिन में राज्य में 1323 नये मामले मिले हैं. इस तरह राज्य में अब तक 38,435 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से (Corona Death) राज्य में 10 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में मृतकों का आकंड़ा 410 हो गया है. रविवार को 1182 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 26,448 पहुंच गयी है. झारखंड में कोरोना वायरस से संबंधित तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

झारखंड में एक दिन में मिले 1323 नये कोरोना संक्रमित

झारखंड में रविवार को एक दिन में 1323 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके तहत बोकारो जिला में 178, चतरा में 110, देवघर में 16, धनबाद में 31, दुमका में 157, पूर्वी सिंहभूम में 85, गढ़वा में 15, गिरिडीह में 69, गोड्डा में 21, गुमला में 20, हजारीबाग में 37, जामताड़ा में 25, खूंटी में 11, कोडरमा में 26, लातेहार में 9, लोहदरगा में 5, पाकुड़ में 1, पलामू में 29, रामगढ़ में 124, रांची में 248, साहिबगंज में 15, सरायकेला में 62, सिमडेगा में 12 और पश्चिमी सिंहभूम में 17 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 38,435 पहुंच गयी है.

रविवार को 1182 लोग कोरोना से ठीक भी हुए

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1182 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 26,448 पहुंच गयी है. रविवार को ठीक हुए 1182 लोगों में से बोकारो जिला से 100, देवघर में 21, धनबाद में 44, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम में 404, गढ़वा से 17, गिरिडीह से 33, गोड्डा से 12, हजारीबाग से 12, जामताड़ा से 14, खूंटी से 13, कोडरमा से 9, पाकुड़ से 17, पलामू से 22, रामगढ़ से 10, रांची से 370, सरायकेला से 7, सिमडेगा में 34 और पश्चिमी सिंहभूम जिला से 63 लोग ठीक हुए हैं.

एक दिन में 10कोरोना संक्रमितों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में अब तक 403 लोगों की मौत कोराेना संक्रमण से हो चुकी है. रविवार को जिन 3 लोगों की मौत हुई है उनमें पूर्वी सिंहभूम जिला में 7, दुमका में 1, पाकुड़ में 1 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.

7.52 लाख से अधिक लोगों के सैंपल लिये गये

झारखंड में अब तक 7,52,074 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिये जा चुके हैं. इनमें 7,35,589 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 37,112 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. अब तक 400 लोगों की जान इस वैश्विक महामारी ने ले ली है.

24 घंटे में 25 हजार से अधिक सैंपल की जांच

झारखंड में एक दिन में यानी 24 घंटे में रिकॉर्ड 25,345 लोगों की कोरोना जांच की गयी. 29 अगस्त को 19,778 लोगों के सैंपल लिये गये. लेकिन कुल 25,345 लोगों के सैंपल की जांच की गयी. इस तरह राज्य में अब तक 7,35,589 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.

झारखंड में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 400 हुई

झारखंड में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 400 हो गयी है. सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

भरनो में 31 अगस्त को कोरोना की जांच के लिए विशेष अभियान

गुमला के भरनो प्रखंड की सभी 12 पंचायतों में 31 अगस्त को 10 बजे से कोरोना की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच होगी. शिविर में स्थानीय बाजार, सब्जी-फल विक्रेता, कभी कंटेनमेंट जोन में रहे परिवार के सदस्य, टेम्पो चालक, सभी दुकानदार और इन दुकानों के कर्मचारियों की कोरोना जांच की जायेगी.

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्लाज्मा डोनेट किया

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मिथिलेश ठाकुर ने रविवार को प्लाज्मा डोनेट किया. कोरोना को मात देने वाले मंत्री मिथिलेश ठाकुर का प्लाज्मा कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गंभीर रूप से बीमार लोगों के इलाज में काम आयेगा.

गुमला : कोरोना जांच के लिए विशेष शिविर, 210 लोगों के सैंपल लिये

Coronavirus In Jharkhand Updates: झारखंड में 38 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में 1323 नये मामले मिले
Coronavirus in jharkhand updates: झारखंड में 38 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में 1323 नये मामले मिले 1

गुमला जिला में कोरोना की जांच के लिए रविवार को रेफरल अस्पताल सिसई में विशेष शिविर लगाया गया. इस दौरान 210 लोगों के स्वाब सैंपल लिये गये. विशेष जांच अभियान में सिसई प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, स्थानीय दुकानदारों के सैंपल लिये गये हैं.

बोकारो खुले में जलाया जा रहा रैपिड एंटीजन टेस्ट किट

बोकारो के एएनएम स्कूल और एएनएम ट्रेनिंग के समक्ष रैपिड टेस्ट किट और एंटीजन किट को जलाया जा रहा है. बोकारो जिले में हो रहे विभिन्न रैपिड और एंटीजेन किट को जांच के बाद वहीं पर जलाया जा रहा हैं. घटना की जानकारी जब बोकारो के सिविल सर्जन को दी गयी तो उन्होंने कहा कि किट के डिस्पोजल के लिए उचित व्यवस्था करायी गयी है. इस मामले की जांच करायी जायेगी.

झारखंड में 3.73 की दर से बढ़ रहे हैं संक्रमित

झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की दर 3.73 फीसदी है. जबकि राष्ट्रीय औसत 2.31 फीसदी है.

झारखंड में 1.07 फीसदी है मृत्यु दर

झारखंड में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.07 फीसदी है. जबकि कोरोना से होने वाले मौत की राष्ट्रीय औसत 1.85 फीसदी है.

झारखंड में रिकवरी रेट 67.94 फीसदी

झारखंड में कोरोना संक्रमण से संक्रमितों के ठीक होने की दर 67.94 फीसदी है. जो राष्ट्रीय औसत से 75.27 फीसदी से कम है. झारखंड में अब तक 25,212 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं.

कोरोना जांच पर लोगों ने खर्च किये 7.28 करोड़

झारखंड में कोरोना जांच के नाम पर निजी लैब में अब तक लगभग 7.28 करोड़ रुपये लोगों ने खर्च कर दिये हैं. 27 अगस्त तक 30, 354 सैंपल की जांच की जा चुकी है. जांच के लिए निजी लैब में प्रति सैंपल 2400 लिये जाते हैं.

छह निजी अस्पतालों में होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट

राज्य के छह निजी अस्पतालों को रैपिड एंटीजन टेस्ट करने की अनुमति मिल गयी है. इससे पहले आईसीएमआर की अमुमति के बिना ही कई निजी अस्पताल रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच कर रहे थे. छह निजी अस्पतालों के अलावा और कोई भी अस्पताल या निजी लैब रैपिड एंटीजन से जांच करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

कोरोना जांच के लिए निजी लैब वसूल रहे मनमानी राशि

आरटीपीसीआर जांच में उपयोग होने वाले किट की कीमत आधी होने के बावजूद राज्य में अभी भी जांच के लिए 2400 रूपये लिए जा रहे हैं. जबकि जांच किट के दाम कम हुए हैं.

रिनपास निदेशक गुए कोरोना पॉजिटिव

रिनपास के निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इससे पहले शुक्रवार को रिनपास की एक नर्स और वार्डब्यॉय कोरोना संक्रमित पाये गये थे.

खूंटी विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव

खूंटी विधायक भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. उनके साथ उनके चार बॉडीगार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. खूंटी विधायक ने खुद के संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है. ‍विधायक फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. उनकी स्थिति सामान्य है.

रिम्स से मिले 30 संक्रमित

शनिवार को रांची से सबसे ज्यादा 257 संक्रमण के नये मामले सामने आये. इनमे से सबसे अधिक रिम्स से 30 मामले सामने आये. इनमें एक डॉक्टर और पांच कर्मचारी शामिल है. इसके अलावा डोरंडा, रातु रोड, धुर्वा, मोरहाबादी, हटिया और बरियातु से संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं.

रांची में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

पिछले 24 घंटे में रांची से 257, बोकारो से 66, चतरा से 41, देवघर से 28, धनबाद से 60, दुमका से 65, पूर्वी सिंहभूम से 233, गढ़वा से 19, गिरिडीह से 78, गोड्डा से 42, गुमला से 11, हजारीबाग से 41, जामताड़ा से 24, खूंटी से 42, कोडरमा से 35, लातेहार से 25, लोहरदगा से 1, पाकुड़ से 8, पलामू से 46, रामगढ़ से 55, सहिबगंज से 26, सराईकेला से 53, सिमडेगा से 15, पश्चिमी सिंहभूम से 28 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें