23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Update: झारखंड में 46 हजार से अधिक लोग कोरोना से हुए अब तक ठीक, संक्रमितों की संख्या पहुंची 61 हजार के पार

Coronavirus Jharkhand News Update: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को 1509 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 46,583 पहुंच गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1014 नये मामले मिले हैं. इस तरह से कोरोना संक्रमिताें की कुल संख्या राज्य में 61,474 पहुंच गयी है. जबकि, कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत (Corona death in jharkhand) हो गयी. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 555 हो गयी है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या 14,336 है. झारखंड में कोरोना से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए बने रहे हमारे साथ…

1509 लोगों ने कोरोना को दी मात

झारखंड में रविवार को 1509 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोराेना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 46,583 हो गयी है. रविवार को ठीक हुए लोगों में से बोकोरा जिला में 9, चतरा में 27, देवघर में 61, धनबाद में 50, दुमका में 18, पूर्वी सिंहभूम 181, गढ़वा में 23, गिरिडीह में 36, गोड्डा में 6, गुमला में 1, हजारीबाग में 59, जामताड़ा में 15, खूंटी में 27, कोडरमा में 95, लातेहार में 10, लोहरदगा में 20, पाकुड़ में 1, पलामू में 45, रामगढ़ में 25, रांची में 570, सरायकेला में 142, सिमडेगा में 30 और पश्चिमी सिंहभूम जिला 58 लोग स्वस्थ हुए हैं.

1014 नये कोरोना संक्रमित मिले

झारखंड में रविवार को कोरोना के 1014 नये संक्रमित मिले हैं. इसके तहत बोकारो जिला में 7, चतरा में 2, देवघर में 12, धनबाद में 68, दुमका में 12, पूर्वी सिंहभूम 115, गढ़वा में 24, गिरिडीह में 24, गोड्डा में 13, गुमला में 24, हजारीबाग में 36, जामताड़ा में 10, खूंटी में 12, कोडरमा में 26, लातेहार में 18, लोहरदगा में 15, पाकुड़ में 10, पलामू में 25, रामगढ़ में 16, रांची में 399, साहिबगंज में 6, सरायकेला में 61, सिमडेगा में 33 और पश्चिमी सिंहभूम जिला 46 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. नये संक्रमितों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमिताें की कुल संख्या 61,474 हो गयी है.

11 लोगों की हुई मौत

राज्य में रविवार को कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 555 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को काेरोना से हुई मौत में पश्चिमी सिंहभूम जिला में 6, गोड्डा में 2, पश्चिमी सिंहभूम में 2 और धनबाद जिला में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

सिल्ली में 17 कोरोना संक्रमित मिले

रांची जिला अंतर्गत सिल्ली क्षेत्र में रविवार को 17 नये काेरोना संक्रमित मिले हैं. मालमू हो कि शनिवार को 380 लोगों की कोरोना स्वाब सैंपल की जांच मुरी में की गयी थी. रविवार को जांच रिपोर्ट में इनमें से 17 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. प्रशासन ने सभी को आइसोलेटेड रहने व नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी है.

लोहरदगा में 15 कोरोना संक्रमित मिले

लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है. सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार के मुताबिक, रविवार को जिले में 15 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें 9 पुरुष और 6 महिलाएं हैं. इस प्रकार जिले में कुल कोराेना संक्रमितों की संख्या 822 पहुंच गयी है. वहीं, अब तक कुल 719 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. रविवार को 20 लोग कोराेना संक्रमण से स्वथ्य हुए हैं. इसमें 19 पुरुष और 1 महिला शामिल है.

रेफरल अस्पताल, बसिया में कोरोना जांच विशेष कैंप का आयोजन

गुमला जिला अंतर्गत रेफरल अस्पताल, बसिया में कोरोना जांच के लिए रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. इसमें कुल 115 लोगों का कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया. इस विशेष कैंप में बसिया, कोनबीर के अलावा राहगी के ग्रामीण शामिल हुए. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की पूरी आबादी को जांच के दायरे में लाने के उद्देश्य से डीसी गुमला के निर्देशानुसार एक विस्तृत कार्ययोजना बना कर क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कैंप का आयोजन किया गया है.

केंद्र से कम है मृत्यु दर

झारखंड में कोरोना से होने वाली मौत की दर 0.89 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.70 है.

झारखंड में रिकवरी रेट 74.55

झारखंड में रिकवरी रेट 74.55 हो गया है. जबकि राष्ट्रीय औसत 77.70 फीसदी है. सात दिनों में मरीजों का ग्रोथ रेट 3.85 फीसदी है.

झारखंड में इतने दिन में दोगुने हो रहे हैं मामले

झारखंड मं कोरोना संक्रमण दोगुने होने के दर की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सात दिवसीय डबलिंग रेट के तहत राज्य में 17.34 दिन में संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं.

अब तक हो चुकी है इतने सैंपल की जांच

झारखंड में अब कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 13 लाख 52 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है. 14,504 सैंपल अभी बैकलॉग में हैं.

शनिवार को हुई 20818 सैंपल की जांच

शनिवार को राज्य में 20818 सैंपल की जांच हुई जिसमें 1420 लोग संक्रमित पाये गये हैं. इसके मुताबिक शनिवार को 6.38 फीसदी की दर से संक्रमित मिले हैं.

एक दिन में स्वस्थ हुए 1746 संक्रमित

शनिवार को राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 1746 संक्रमित ठीक हुए हैं. ठीक होने वालों में बोकारो के 309, चतरा के 29, देवघर के 14, धनबाद के 57, दुमका के 13, पूर्वी सिंहभूम के 306 रांची के 265, सरायकेला के 195 और पश्चिमी सिंहभूम के 73 लोग शामिल हैं.

24 घंटे में छह की मौत

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 542 हो गयी है. पिछले 34 घंटे में बोकारों में दो संक्रमितों की मौंत हुई. इसके अलावा रांची, रामगढ, धनबाद और दुमका से एक-एक मरीजों के मौत की पुष्टि हुई है.

पिछले 24 घंटे में आये जिलावार मामले

झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में 1420 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 231, बोकारो से 201, चतरा से 7, देवघर से 19, धनबाद से 191, दुमका से 15, पूर्वी सिंहभूम से 270, गढ़वा से 24, गिरिडीह से 93, गोड्डा से 23, गुमला से 62, हजारीबाग से 30, जामताड़ा से 10, खूंटी से 21, कोडरमा से 14, लातेहार से 33, लोहरदगा से 20, पाकुड़ से 1, पलामू से 20, रामगढ़ से 28, सहिबगंज से 27, सराईकेला से 15, सिमडेगा से 17, पश्चिमी सिंहभूम से 38 संक्रमण के नये मामले सामने आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें