23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown: गुमला में जो मास्क पहनेगा, उसे ही सब्जी खरीदने की मिलेगी अनुमति

गुमला जिले में लॉकडाउन की अवधि में हाट-बाजारों में लोगों को एनसीसी कैडेट्स सामाजिक दूरी का अनुपालन करायेंगे. इस निमित शुक्रवार को सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में एनसीसी कैडेट्स के टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक हुई. श्री कुमार ने 18 अप्रैल से सभी बाजार हाटों एवं स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कैडेट्स को निर्देश दिया है कि बाजार, हाटों एवं स्टेडियम में खरीददारी करने जाने वाले लोगों को बिना मास्क के हाटों एवं स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति न दी जाये.

दुर्जय पासवान

गुमला जिले में लॉकडाउन की अवधि में हाट-बाजारों में लोगों को एनसीसी कैडेट्स सामाजिक दूरी का अनुपालन करायेंगे. इस निमित शुक्रवार को सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में एनसीसी कैडेट्स के टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक हुई. श्री कुमार ने 18 अप्रैल से सभी बाजार हाटों एवं स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कैडेट्स को निर्देश दिया है कि बाजार, हाटों एवं स्टेडियम में खरीददारी करने जाने वाले लोगों को बिना मास्क के हाटों एवं स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति न दी जाये.

Also Read: लॉकडाउन में सब्जियों का निर्यात नहीं होने से किसान परेशान, खेतों में सड़ रही सब्जियां

बैठक में उन्होंने सभी कैडेट्स से स्वयं भी मास्क, सैनेटाईजर एवं ग्लव्स का उपयोग करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कैडेट्स को मास्क, ग्लव्स तथा सैनेटाईजर भी उपलब्ध कराया. इसके अलावा सहायक समाहर्त्ता ने बताया कि जल्द ही एनसीसी कैडेट्स के द्वारा बैंकों में भी लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा.

दुकानों के आगे गोल घेरा जरूरी

सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक हुई. श्री कुमार द्वारा निर्देश दिया गया कि दुकानदार अपने व अन्य दुकानों में सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करने के लिए दुकानों के सामने गोल घेरा बनाना सुनिश्चित करेंगे.

दुकानों में राशन खरीदने के लिए अक्सर लोगों द्वारा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जाता है. जिन दुकानों के बाहर गोल घेरा नहीं बनाया जायेगा. वैसे सभी दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से एक ही वक्त पर सारे जरूरत के सामानों का क्रय किये जाने की अपील की है. जिससे दुकानों में अनावश्यक भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें