Coronavirus Lockdown: गुमला में पूर्व नक्‍सली समेत सात युवाओं ने किया रक्तदान

गुमला में इस संकट की घड़ी में ब्लड बैंक में खून की कमी न हो इसके लिए जीवन संस्था प्रयासरत है. इसी प्रयास के तहत रविवार को सात यूनिट रक्तदान किया गया. रक्तदान करने वालों में मुख्यधारा से जुड़कर समाज के प्रति अपना जीवन समर्पित किये एक पूर्व नक्‍सली भी है. जिसने अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर मिशाल पेश की है.

By AmleshNandan Sinha | March 29, 2020 9:57 PM

दुर्जय पासवान

गुमला में इस संकट की घड़ी में ब्लड बैंक में खून की कमी न हो इसके लिए जीवन संस्था प्रयासरत है. इसी प्रयास के तहत रविवार को सात यूनिट रक्तदान किया गया. रक्तदान करने वालों में मुख्यधारा से जुड़कर समाज के प्रति अपना जीवन समर्पित किये एक पूर्व नक्‍सली भी है. जिसने अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर मिशाल पेश की है. पूर्व उग्रवादी द्वारा किय गये रक्तदान की लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

यहां बता दें कि जीवन संस्था के द्वारा कई जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कराया गया. लॉकडाउन की स्थिति में मरीजों को ब्लड की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार ब्लड डोनेशन कैंप नहीं होने के कारण ब्लड बैंक में भी स्टॉक कम है. ऐसे में जीवन संस्था के द्वारा सात यूनिट रक्तदान कराया गया.

रक्‍तदान करने वालों में राजदीप गोप, संजय कुमार, गोकुल अग्रवाल, परमेश्वर गोप, शीलभद्र, विकास कुमार, शशि रंजन ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा की है. इस रक्तदान कार्यक्रम में संस्था के सक्रिय सदस्य समलेश कुमार की अहम भूमिका है.

Next Article

Exit mobile version