16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Update: झारखंड में कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में मिले 2,475 कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus news update Jharkhand: झारखंड में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमण (Coronavirus New cases) के रिकॉर्ड नये मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 2,475 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. सबसे ज्यादा 630 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले. रांची में 263, चतरा में 103, देवघर में 43, दुमका में 29, गिरिडीह में 77, गोड्डा में 47, गढ़वा में 57, गुमला में 147, हजारीबाग में 170, जामताड़ा में 49, खूंटी में 7, लातेहार में 96, लोहरदगा में 98, पाकुड़ में 54, पलामू में 127, रामगढ़ में 40, साहिबगंज में 121, सरायकेला में 36, सिमडेगा में 36, पश्चिमी सिंहभूम में 210, बोकारो-धनबाद में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले. 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई. झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार के करीब पहुंच गयी है. सोमवार की रात 8 बजे तक प्रदेश में 40,913 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, सोमवार को पूर्वी सिंहभूम में 6 मौतों के साथ अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 416 हो गयी है. प्रदेश में 26,998 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. इस तरह राज्य में अब कोरोना के 13,499 एक्टिव केस हो गये हैं. ये सभी 6 मौतें पूर्वी सिंहभूम में हुईं. झारखंड में कोरोना सें संबंधित अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार के करीब, अब तक 416 मरे

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार के करीब पहुंच गयी है. सोमवार की रात 8 बजे तक प्रदेश में 40,913 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, सोमवार को पूर्वी सिंहभूम में 6 मौतों के साथ अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 416 हो गयी है. प्रदेश में 26,998 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. इस तरह राज्य में अब कोरोना के 13,499 एक्टिव केस हो गये हैं.

सिर्फ पूर्वी सिंहभूम में 6 लोगों की मौत

झारखंड में सोमवार (31 अगस्त, 2020) को रात 8 बजे तक 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई. ये सभी 6 मौतें पूर्वी सिंहभूम में हुईं.

एक दिन में 550 लोग ठीक होकर घर गये

झारखंड में सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2,475 कोरोना संक्रमित मिले, तो 550 लोग संक्रमणमुक्त होकर अपने घर गये. सबसे ज्यादा 166 लोग पूर्वी सिंहभूम में ठीक हुए हैं. देवघर में 56, दुमका में 16, गढ़वा में 5, गोड्डा में 6, हजारीबाग में 23, खूंटी में 36, लातेहार में 35, लोहरदगा में 8, पलामू में 46, रांची में 95, सिमडेगा में 1 और पश्चिम सिंहभूम में 57 लोग स्वस्थ हुए. सभी को अस्पताल और कोविड केयर सेंटर से सम्मान के साथ विदा किया गया.

झारखंड में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में मिले 2,475 कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में सोमवार को कोरोना से संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गये. एक दिन में 2,475 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. सबसे ज्यादा 630 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले. रांची में 263, चतरा में 103, देवघर में 43, दुमका में 29, गिरिडीह में 77, गोड्डा में 47, गढ़वा में 57, गुमला में 147, हजारीबाग में 170, जामताड़ा में 49, खूंटी में 7, लातेहार में 96, लोहरदगा में 98, पाकुड़ में 54, पलामू में 127, रामगढ़ में 40, साहिबगंज में 121, सरायकेला में 36, सिमडेगा में 36, पश्चिमी सिंहभूम में 210, बोकारो-धनबाद में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले.

रांची में आज मिले 124 कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में रात 8 बजे तक आज 168 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 124 लोग रांची के हैं, रामगढ़ के 40, रिम्स के 3 और बोकारो के 1 व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है. रिम्स में रात 8 बजे तक 867 सैंपल की टेस्टिंग हुई, जिसमें 694 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 5 रिपोर्ट पेंडिंग है.

पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता कोरोना पॉजिटिव

पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता कोरोना से संक्रमित हो गये हैं.

भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह कोरोना से संक्रमित

भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. विनोद सिंह बगोदर विधानसभा क्षेत्र से चुने गये हैं.

बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus In Jharkhand Update: झारखंड में कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में मिले 2,475 कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus in jharkhand update: झारखंड में कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में मिले 2,475 कोरोना पॉजिटिव 1

हजारीबाग जिला के बड़कागांव विधानसभा से निर्वाचित कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद कोरोना से संक्रमित पायी गयी हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है.

गुमला में 10,000 लोगों की कोरोना जांच का लक्ष्य

गुमला जिला के 12 प्रखंडो में कोरोना जांच इस वक्त किया जा रहा है. जांच सुबह 10 बजे शुरू हुई. शाम चार बजे तक जांच की जायेगी. आज जिले में 10,000 लोगों की कोरोना जांच करने का लक्ष्य रखा गया है.

झारखंड में 1.06 फीसदी है मृत्यु दर

झारखंड में कोरोना से हो रही मौत की दर 1.06 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.85 फीसदी है.

रांची में है सबसे ज्यादा संक्रमित

संक्रमित मामलों की सूची में राज्य में रांची सबसे ऊपर है. यहां पर संक्रमितों की संख्या 7,263 है. जबकि 4,128 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,363 है. यहां पर 3,759 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

झारखंड में 68.83 फीसदी है रिकवरी रेट

झारखंड में करोना संक्रमण से रिकवरी दर 68.83 फीसदी है. जबकि राष्ट्रीय औसत 75.27 फीसदी है. अब तक कोरोना राज्य में 26, 448 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

जमशेदपुर में इन जगहों पर होगी कोरोना जांच

यूसीएचसी बिरसानगर जोन नंबर 01 बी

यूसीएचसी मानगो

यूपीएचसी लायंस क्लब

यूपीएचसी बालीगुमा

यूपीएचसी रूपनगर सोनारी

यूपीएचसी रामजमनगर कदमा

यूपीएचसी बागुनहातु

यूपीएचसी लक्ष्मीनगर

यूपीएचसी बिरसानगर जोन नंबर 5

यूपीएचसी गोविंदपुर

यूपीएचसी सिदगोड़ा

जमशेदपुर में आज चलेगा स्पशेल ड्राइव

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आज जमशेदपुर में बड़े स्तर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट का विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसमें साढ़े सात हजार लोगों का सैंपल टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है.

सिमडेगा के 10 जवान डोनेट करेंगे प्लाज्मा

सिमडेगा के पुलिसकर्मियों के सैंपल की जांच रिम्स के ब्लड बैंक में की गयी. 28 पुलिसकर्मियों की जांच हुई इनमें से 10 जवानों को प्लाज्मा दान करने के लिए उपयुक्त पाया गया है. आज या मंगलवार को सभी चयनित जवान प्लाज्मा डोनेट करेंगे.

अब तक 42 लोग दान कर चुके हैं प्लाज्मा

रिम्स ब्लड बैंक से मिली जानकारी के अनुसार अब तक रिम्स ब्लड बैंक में 42 लोगों ने प्लाज्मा दान किया है. इनमें से छह से आठ प्लाज्मा को रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती संक्रमितों को चढ़ाया गया है.

पूर्वी सिंहभूम में ठीक हुए 404 संक्रमित

पूर्वी सिंहभूम में एक दिन में 404 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी, जबकि संक्रमण के 85 नये मामले सामने आये. यहां पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

एक दिन में ठीक हुए 1,182 संक्रमित

झारखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच राहत भरी खबर यह है कि 24 घंटे में यहा पर 1,182 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है और अपने घर लौटे हैं.

रांची से मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

पिछले 24 घंटे में रांची से सबसे ज्यादा 248 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि एक दिन में 370 लोग संक्रमण को मात देकर घर लौटे हैं.

24 घंटे में राज्य के अलग-अलग जिलों से मिले संक्रमित

पिछले 24 घंटे में रांची से 248, बोकारो से 178, चतरा से 110, देवघर से 16, धनबाद से 31, दुमका से 157, पूर्वी सिंहभूम से 85, गढ़वा से 15, गिरिडीह से 69, गोड्डा से 21, गुमला से 20, हजारीबाग से 37, जामताड़ा से 25, खूंटी से 11, कोडरमा से 26, लातेहार से 9, लोहरदगा से 5, पाकुड़ से 1, पलामू से 29, रामगढ़ से 124, सहिबगंज से 15, सराईकेला से 62, सिमडेगा से 12, पश्चिमी सिंहभूम से 17 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें