Coronavirus : झारखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के एक्टिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2681

रांची : झारखंड में कोरोना महामारी (Coronavirus in Jharkhand ) आक्रामक होती जा रही है. रोज नये कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना से मरनेवालों (coronavirus death) की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जबकि स्वस्थ होकर घर लौटनेवालों की संख्या में कमी आयी है. इसी के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों (active corona patients) की संख्या काफी बढ़ गयी है. आंकड़ा 2681 पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2020 7:38 AM
an image

रांची : झारखंड में कोरोना महामारी (Coronavirus in Jharkhand ) आक्रामक होती जा रही है. रोज नये कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना से मरनेवालों (coronavirus death) की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जबकि स्वस्थ होकर घर लौटनेवालों की संख्या में कमी आयी है. इसी के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों (active corona patients) की संख्या काफी बढ़ गयी है. आंकड़ा 2681 पहुंच गया है.

कोरोना के 5385 मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 और संक्रमितों की मौत हो गयी है. कोरोना के 275 नये केस सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5385 पहुंच गया है. अब तक 2656 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 2681 एक्टिव केस हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना से तीन और मौत, 275 नये संक्रमित, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5385
51 की हो चुकी मौत

झारखंड में 18 जुलाई को तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 51 हो गयी है. कोरोना से मरनेवालों में एक चाईबासा और दो धनबाद के रहने वाले थे.

डॉक्टर, बीडीओ और सीओ भी संक्रमित

पिछले 24 घंटे में राज्य में 275 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें रिम्स के चार जूनियर डॉक्टर के अलावा चतरा के बीडीओ, सीओ समेत कई अन्य कर्मचारी और लातेहार के सिविल सर्जन भी शामिल हैं.

कार्यालय दो दिनों के लिए बंद

लातेहार के सिविल सर्जन भी कोरोना की जद में आ गये. इसके बाद लातेहार सिविल सर्जन का कार्यालय और समाहरणालय को दो दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है. 275 नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 5385 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 2656 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 51 की मौत हो चुकी है.

79 संक्रमित लौटे घर

18 जुलाई (शनिवार) को 79 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट गये. इनमें रांची से 30, चतरा से 17,कोडरमा से पांच, पाकुड़ से 12,पलामू से छह, सरायकेला से चार, रामगढ़ से तीन और जामताड़ा व साहिबगंज से एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में 2656 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

275 नये संक्रमित

रांची 61, गिरिडीह 23, देवघर 18, चतरा 17, लातेहार 24, धनबाद 14, पूर्वी सिंहभूम 42, कोडरमा 12, गुमला 09, बोकारो 09, रामगढ़ 09, साहिबगंज 08, गढ़वा 05, दुमका 03, पश्चिमी सिंहभूम 03, पाकुड़ 03, हजारीबाग 03, लोहरदगा 02, सिमडेगा 02, गोड्डा 02, जामताड़ा 02, पलामू 02, खूंटी 01, सरायकेला 01

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version