21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak: देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे गुमला के मजदूर, मदद के लिए मिशन बदलाव ने बनाया चेन

कोरोनावायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बाद भारत देश के कई राज्यों में गुमला जिला के हजारों मजदूर फंसे हुए हैं. ये सभी मजदूर भूख से लड़ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद मजदूर अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों ने प्रभात खबर, मिशन बदलाव, गुमला विधायक व जिला प्रशासन से संपर्क किया. मजदूरों के फंसे होने की सूचना के बाद उन्हें मदद पहुंचायी जा रही है. सबसे बेहतर काम मिशन बदलाव के सदस्य कर रहे हैं.

दुर्जय पासवान, गुमला

कोरोनावायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बाद भारत देश के कई राज्यों में गुमला जिला के हजारों मजदूर फंसे हुए हैं. ये सभी मजदूर भूख से लड़ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद मजदूर अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों ने प्रभात खबर, मिशन बदलाव, गुमला विधायक व जिला प्रशासन से संपर्क किया. मजदूरों के फंसे होने की सूचना के बाद उन्हें मदद पहुंचायी जा रही है. सबसे बेहतर काम मिशन बदलाव के सदस्य कर रहे हैं.

जैसे ही मिशन बदलाव को पता चला कि गुमला के हजारों मजदूर मुंबई, गुजरात, दिल्ली, गोवा, पूणा, केरला, तामिलनाडु, बंगाल, आसाम, हरियाणा सहित देश के दूसरे हिस्सों में फंसे हुए हैं. मिशन बदलाव ने दूसरे राज्य के युवाओं से फोन पर संपर्क कर एक चेन बनाया. साथ ही मिशन बदलाव का एक ग्रुप बनाया गया. इसके बाद जहां जो मजदूर फंसे हुए हैं. वहां रहने, खाने पीने की मदद पहुंचायी गयी है.

अभी भी जहां से शिकायत आ रही है. वहां मदद पहुंचायी जा रही है. प्रभात खबर के हेल्पलाइन नंबर में मजदूरों की मिल रही शिकायत के बाद प्रशासन व मिशन बदलाव के माध्यम से उन लोगों तक मदद पहुंचायी गयी है. अभी भी जो मजदूर फंसे हैं. समस्या है. मदद नहीं पहुंच रही है. वैसे मजदूर हेल्पलाइन नंबर : 9471501007 व 9334197339 पर कॉल कर सकते हैं. प्रयास रहेगा कि उन्हें मदद पहुंचायी जा सके.

मिशन बदलाव के संयोजक भूषण भगत ने बताया कि गुमला जिले के मजदूर जिस राज्य में भी फंसे हैं. वे मिशन बदलाव के साथियों को कॉल करके मदद मांग सकते हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि 24 घंटे के अंदर जिस राज्य में फंसे हैं. वहां मदद पहुंचायी जा सके. अभी तक हमारे युवाओं ने एक हजार से अधिक मजदूरों की मदद की है. फोन नंबर 7667673761 और 9431374142 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

इन लोगों को पहुंचायी गयी है मदद

– गुमला की 10 लड़कियां बेंगलुरु के यशवंतपुर में फंसी हुई हैं. ये सभी नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. तेलंगाना से झारखंड वापस लौटने के क्रम में लॉकडाउन में सभी लड़कियां बेंगलुरु में फंस गयीं. गुमला विधायक की पहल पर इन्हें मदद मिली.

– गुमला प्रखंड के सीसी कतरी गांव के 12 मजदूर केरला में फंसे हुए हैं. काम बंद होने के बाद खाने पीने व रहने की समस्या है. मजदूर भूखे हैं. शिकायत के बाद मिशन बदलाव ने इन मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था केरला में ही करा दिया है.

– गोवा में पंडरिया, रायडीह, मुरकुंडा, बसिया व सिसई क्षेत्र के करीब 200 मजदूर फंसे हुए हैं. जो वापस होने, भूख, रहने की समस्या को लेकर फोन किये हैं. समस्या मिलने पर मिशन बदलाव ने इन मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था करायी.

– दिल्ली के बसंतकुंज में 100 व कर्नाटक के अखलीपुरम में 40 मजदूर फंसे हुए हैं. ये सभी मजदूर गुमला जिले के रायडीह, डुमरी, चैनपुर व जारी प्रखंड के गांवों के हैं. मजदूरों की समस्या को देखते हुए विधायक ने मदद पहुंचायी है.

– गुजराज में गुमला के 150 मजदूर फंसे हुए हैं. ये मजदूर जिस कंपनी में काम करते थे. वह बंद हो गया है. कंपनी मालिक ने मजदूरों को घर जाने के लिए कहा. भूखे रहने को विवश हैं. बाद में मिशन बदलाव की पहल पर मदद पहुंचायी गयी.

– मुंबई में अभी 100 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. ये लोग लॉकडाउन के बाद मुंबई से नहीं निकल पाए. इस कारण ये लोग कई स्थानों पर आश्रय लिए हुए हैं. जगह-जगह मुंबई में फंसे मजदूरों ने गुमला प्रशासन से मदद मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें