गुमला में कोरोना जांच की 3 में से 2 मशीन खराब, राम भरोसे चल रही है कोरोना जांच, पढ़ें कोरोना से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट
कोविड जांच केंद्र के नोडल पदाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर कोविड जांच केंद्र में सैकड़ों लोगों की भीड़ आ रही है. प्रतिदिन 300 से 400 सैंपल संग्रह किया जा रहा है. ट्रूनेट मशीन, आरटीपीसीआर इटकी व रैपिड कीट के माध्यम से जांच कर रहे हैं. ट्रूनेट मशीन व रैपीड कीट से प्रतिदिन 90 लोगों की रिपोर्ट दे रहे हैं.
Coronavirus latest News Gumla, Corona Update In Gumla Jharkhand गुमला : गुमला में कोरोना संक्रमण की जांच की गति धीमी हो गयी है. कारण, गुमला में कोरोना जांच की दो मशीन खराब है. एक मशीन पहले से रांची मरम्मत के लिए भेजी गयी है, जो अभी तक बन कर नहीं आयी है. दो मशीन फिलहाल में गुमला में है. इसमें भी एक मशीन राम भरोसे चल रही है. फिलहाल दो मशीन में छह चेंबर ही चालू है. जिससे कोरोना जांच हो रही है.
कोविड जांच केंद्र के नोडल पदाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर कोविड जांच केंद्र में सैकड़ों लोगों की भीड़ आ रही है. प्रतिदिन 300 से 400 सैंपल संग्रह किया जा रहा है. ट्रूनेट मशीन, आरटीपीसीआर इटकी व रैपिड कीट के माध्यम से जांच कर रहे हैं. ट्रूनेट मशीन व रैपीड कीट से प्रतिदिन 90 लोगों की रिपोर्ट दे रहे हैं.
कोविड जांच केंद्र में कोरोना जांच के लिए तीन मशीन थी. जिसमें एक मशीन पूर्व से ही खराब है. दो मशीन बची है. जिसमें मात्र छह चेंबर में ही जांच हो रही है. चार चेंबर खराब है. उन्होंने बताया कि सीएस को पत्र प्रेषित कर नयी मशीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराने की मांग की है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गयी है. जिसके कारण कोरोना सैंपल जांच प्रभावित है.
केस स्टडी : एक मरीज की व्यथा :
मंगलवार को एक मरीज कोरोना जांच कराने अस्पताल पहुंचा. उन्होंने बताया कि मेरी तबीयत खराब है. मैं मंगलवार को जांच कराने अस्पताल आया. परंतु कोई रिस्पांस नहीं मिला. अस्पताल में कहा गया कि चार दिन के बाद रिपोर्ट देंगे. अगर मैं आज सैंपल दूंगा और चार दिन बाद रिपोर्ट आयेगी. तो ऐसे में अगर मैं कोरोना पीड़ित हुआ तो चार दिन के चक्कर में कई लोगों के संपर्क में आने से वे लोग भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी मेरे कारण प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह गुमला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है. मशीन खराब है तो उसकी मरम्मत होनी चाहिए.
गुमला में कोरोना मरीज 260 से पार :
गुमला जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. 13 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक मरीजों की संख्या 260 थी. हालांकि गुमला में मंगलवार से कोरोना सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट आने में देरी होने के कारण पॉजिटिव लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है.
भरनो : मरीजों को नहीं किया जा रहा भर्ती :
भरनो प्रखंड में कोरोना संक्रमित लोगों को कोविड़ सेंटर में भर्ती नहीं किया जा रहा है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड में कोरोना के छह एक्टिव केस है. परंतु एक भी मरीज भरनो के कोविड केयर सेंटर में भर्ती नहीं हैं. चार मरीज गुमला और रांची के अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि दो मरीज अब तक अपने घर पर हैं. भरनो के मॉडल स्कूल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.
जिसमें मरीजों के लिए 15 बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर, बिजली, पानी, खाना सहित ईलाज की सुविधा दी गयी है. इसके बावजूद एक भी मरीज इलाज के लिए भर्ती नहीं हो रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार पॉजिटिव मरीजों को दूरभाष से बात कर उन्हें भर्ती होने का आग्रह किया जा रहा है. परंतु मरीज भर्ती होने से कतरा रहे हैं. वहीं प्रखंड के लोगों में बढ़ते संक्रमण को लेकर खौफ नजर आ रहा है.
पालकोट : लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन :
पालकोट प्रखंड की झिकिरिमा पंचायत सचिवालय में कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए पालकोट सीएचसी के नर्स माग्रेट एक्का व गुलाब विक्टोरिया ने गांव के 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिला व पुरूषों को कोरोना की वैक्सीन दी. मौके पर पंचायत सचिव भिखन टोप्पो, आंगनबाड़ी सेविका झलमयत इंदवार, सुषमा केरकेट्टा, प्यारी केरकेट्टा, चंदन साहू के साथ ग्रामीण मौजूद थे.
Posted By : Sameer Oraon