22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से लड़ाई के लिए गुमला जिला प्रशासन की तैयारी, आरटीपीसीआर जांच केंद्र 20 जनवरी से होगा चालू

गुमला में आरटीपीसीआर जांच केंद्र 20 जनवरी से चालू हो जायेगी. आरटीपीसीआर केंद्र स्थापित होने के बाद गुमला में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ जायेगी और लोगों को तुरंत कोरोना जांच की रिपोर्ट मिल पायेगी.

गुमला में आरटीपीसीआर जांच केंद्र 20 जनवरी से चालू हो जायेगी. आरटीपीसीआर केंद्र स्थापित होने के बाद गुमला में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ जायेगी और लोगों को तुरंत कोरोना जांच की रिपोर्ट मिल पायेगी. उक्त बातें गुमला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा है कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को कोविड-19 का टीकाकरण हो रहा है.

जिले में 74000 बालक-बालिकाओं को कोरोना का टीका लगाने हेतु लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें से चार जनवरी तक 14000 बालक-बालिकाओं को कोरोना का प्रथम डोज का टीका लगाया गया है. आने वाले एक सप्ताह के अंदर शेष लक्षित सभी बालक-बालिकाओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित कर लिया जायेगा. इसके साथ ही 10 जनवरी से 60 वर्ष अधिक आयुवर्ग के लोगों का बीपी-शुगर आदि से ग्रसित व्यक्तियों, स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंटलाइन कर्मियों को बूस्टर डोज दिया जाना है. जिसके लिए रणनीति तैयार कर ली गयी है. ससमय चिह्नित लोगों को बूस्टर डोज दे दिया जायेगा.

वैक्सीन लेने के पश्चात टीका लेने वाले व्यक्ति को कम से कम आधे घंटे तक चिकित्सीय निगरानी में रखने का निर्देश दिया गया है. खास कर चक्कर आने या तबीयत खराब होने की स्थिति में अनिवार्य रूप से चिकित्सीय निगरानी में रखा जाना है. इसके साथ ही उपायुक्त ने व्यावसायिक वाहन चालकों को टीका लेने के पश्चात निश्चित रूप से आधे घंटे तक बैठने की बात कही.

उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 350 ऑक्सीजन युक्त बेडों की व्यवस्था की गयी है. इसके अतिरिक्त 700 सामान्य बेड कोरोना से प्रभावित मरीजों के समुचित इलाज हेतु है. 20 जनवरी तक पुग्गू में आरटीपीसीआर केंद्र स्थापित कर कोरोना जांच प्रारंभ कर दिया जायेगा. कोरोना संक्रमितों के उच्चतम इलाज हेतु सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट का भी अधिष्ठापन कर लिया गया है.

उन्होंने आगे बताया कि रायडीह के मांझाटोली, डुमरी, भरनो, घाघरा, कामडारा, पालकोट सहित जिले में प्रवेश करने वाले मुख्य राजमार्गों पर कोविड जांच केंद्र बनाया गया है. जिले में अन्यत्र राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का जिले में प्रवेश से पूर्व कोविड जांच कराना अनिवार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें