15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना काल में गुमला जिला के 60 हजार छोटे बच्चों को नहीं मिल रहा पौष्टिक आहार, कैसे बचेंगे बच्चे कोरोना की तीसरी लहर से

हालांकि इन बच्चों पर प्रशासन की नजर है. परंतु इन बच्चों के घर तक पौष्टिक आहार नहीं पहुंच रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टेक होम राशन के तहत जेएसएलपीएस द्वारा सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को घर पहुंचा कर पौष्टिक आहार देना है. यहां तक कि गर्भवती व धातृ महिलाओं को भी जेएसएलपीएस द्वारा पौष्टिक आहार की व्यवस्था करना है.

Coronavirus Update Gumla गुमला : कोरोना वायरस की तीसरी लहर का डर है. जिस प्रकार कहा जा रहा है. बच्चे प्रभावित होंगे. इसलिए तीसरी लहर से बच्चों को बचाना जरूरी है. हालांकि कोरोना वायरस से बच्चों को बचाने के लिए सरकार व प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. परंतु डर उन 335 कुपोषित बच्चों का है, जिनका इलाज चल रहा है. समाज कल्याण विभाग की रिपोर्ट की मुताबिक जिले में 335 बच्चे कुपोषित हैं.

हालांकि इन बच्चों पर प्रशासन की नजर है. परंतु इन बच्चों के घर तक पौष्टिक आहार नहीं पहुंच रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टेक होम राशन के तहत जेएसएलपीएस द्वारा सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को घर पहुंचा कर पौष्टिक आहार देना है. यहां तक कि गर्भवती व धातृ महिलाओं को भी जेएसएलपीएस द्वारा पौष्टिक आहार की व्यवस्था करना है.

परंतु कई दिनों से इन्हें पौष्टिक आहार नहीं मिल रहा है. जिससे इस कोरोना वायरस से ये बच्चे कैसे जंग लड़ेंगे. यह डर बना है. वहीं दूसरी तरफ समाज कल्याण विभाग द्वारा हॉट कूक मील योजना के तहत तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है. सेविका द्वारा बच्चों के घरों तक पौष्टिक आहार पहुंचाया जा रहा है.

गुमला जिले में 109639 बच्चे हैं :

गुमला जिले में 1670 आंगनबाड़ी केंद्र है. जिसमें छह माह से तीन वर्ष के 60 हजार 136 बच्चे हैं. जबकि तीन साल से छह वर्ष तक के 49 हजार 503 बच्चे हैं. इस प्रकार पूरे जिले में छह माह से लेकर छह वर्ष तक के एक लाख नौ हजार 639 बच्चे हैं. इसमें 335 बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. कोरोना महामारी की तीसरी लहर में आंगनबाड़ी केंद्र के इन बच्चों के स्वास्थ्य पर फोकस करना जरूरी है.

क्योंकि ये सभी बच्चे ग्रामीण परिवेश से आते हैं. फिलहाल में ग्रामीण इलाकों में बड़े लोग टीका लेने व जांच कराने से डर रहे हैं. ऐसे में अगर तीसरी लहर से बच्चे प्रभावित होते हैं तो ग्रामीण भ्रम में आकर बच्चों की अगर जांच नहीं कराते हैं, तो इसका असर प्रतिकूल पड़ सकता है. इसलिए प्रशासन ने माता पिता को अपने बच्चों को सावधानी पूर्वक रखने व बीमार होने पर डॉक्टर से इलाज कराने की अपील की है.

एसएनसीयू में 10 बच्चे भर्ती :

सदर अस्पताल गुमला में एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) है. जहां शून्य से 28 दिन के कुपोषित बच्चों का इलाज होता है. अभी एसएनसीयू में 10 शिशु हैं. जिसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. ये सभी बच्चे कुपोषित हैं. इनकी देखभाल जरूरी है. इस कोरोना संकट में डॉक्टर राहुल देव उरांव व नर्सो द्वारा सभी 10 बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल देव की सलाह :

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल देव उरांव ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर में बच्चों में होने वाले असर के संबंध में कहा कि 02 से 15 वर्ष के बच्चे चाइल्ड के रूप में आते हैं. वर्तमान में सदर अस्पताल में एसएनसीयू के अलावा कोई व्यवस्था नहीं है. 02 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए पीआइसी (पेडियोट्रिक इंटेनसिव केयर यूनिट) का संचालन सदर अस्पताल में नहीं होता है.

यह बना ही नहीं है. अगर बच्चों की संक्रमण की बात करें, तो कोरोना वायरस अपना म्यूटेशन बदल रहा है. सिर्फ सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत ही कोरोना वायरस के लक्षण नहीं है. जिस प्रकार कोरोना वायरस अपना म्यूटेशन बदल रहा है. हो सकता है कि बच्चों में भूख नहीं लगना, उल्टी होना, दस्त होना यह सभी लक्षण कोरोना वायरस के हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में चिकित्सीय कार्य करते हुए कई बच्चों की कोरोना जांच के लिए उन्होंने लिखा था.

लेकिन अभिभावकों ने जांच नहीं करायी. लोगों से अपील है. बच्चों में कुछ भी कमी नजर आये. डॉक्टर से सलाह लें. अगर कोई जांच लिखा जाता है तो उसे जरूर करायें. उन्होंने बताया कि युवा वर्ग में स्पाइक प्रोटीन होता है. लेकिन स्पाइक प्रोटीन बच्चों में काफी कम मात्रा में होता है. जिससे वे संक्रमित होने से बच सकते हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि जिनके घर में छोटे बच्चे हैं. वे अपने बच्चों को प्रयोग किये गये तौलिया में न लपेटे न ही बच्चों को उस तौलिया को उपयोग करने के लिए दें. बच्चों के सामने नहीं छींके.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें