Coronavirus Update Jharkhand News : कोराेना संक्रमण को लेकर ना बरतें लापरवाही, झारखंड में 14 दिन में करीब 700 का पहुंचा आंकड़ा

Coronavirus Update Jharkhand News, Ranchi News : रांची न्यूज : झारखंड में मार्च महीने में कोरोना के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है. एक मार्च से 14 मार्च, 2021 के बीच 679 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. हालांकि, 622 लोग कोरोना को मात देकर घर भी लौट चुके हैं. मार्च महीने के हर दिन अब तक आंकड़ा दहाई अंक को पार किया है. इस दौरान कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 5:09 PM

Coronavirus Update Jharkhand News, Ranchi News : रांची न्यूज : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोग लापरवाही ना बरतें. मार्च महीने के आंकड़े आपको सचेत करती है कि आप कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय हमेशा अपनाये. कंटेनमेंट जोन को छोड़ अन्य स्थानों पर मिली छूट का उपयोग करें, लेकिन कोरोना गाइडलाइन्स का हर हाल में फॉलो करें.

झारखंड में मार्च महीने में कोरोना के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है. एक मार्च से 14 मार्च, 2021 के बीच 679 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. हालांकि, 622 लोग कोरोना को मात देकर घर भी लौट चुके हैं. मार्च महीने के हर दिन अब तक आंकड़ा दहाई अंक को पार किया है. इस दौरान कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है.

डॉक्टर्स भी मानते हैं कि अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है. इसलिए हर एक को सावधानी बरतनी जरूरी है. सरकार के गाइडलाइन्स का पालन जरूरी करें. घर से जब भी निकले मास्क जरूर पहने. इसके साथ ही हाथों को सैनिटाइज और सोशल डिस्टैंसिंग का हर हाल में पालन करें. लेकिन, वर्तमान में लोग इसे भूलने लगे हैं. इस कारण कोरोना का आंकड़ा बढ़ने लगा है. झारखंड में मार्च महीने में कोरोना के आंकड़े में बढ़ोतरी होने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में मछली पालन से मिल रहा रोजगार, मत्स्य उत्पादकों को हो रही अच्छी आमदनी, नीली क्रांति के लिए इस प्लान पर काम कर रही हेमंत सोरेन सरकार
एक मार्च से 14 मार्च, 2021 का कोरोना आंकड़ा

तिथि : कोरोना संक्रमित : स्वस्थ हुए लोग : मृत्यु

01 मार्च : 37 : 46 : —

02 मार्च : 51 : 38 : —

03 मार्च : 31 : 56 : —

04 मार्च : 61 : 47 : 01

05 मार्च : 44 : 49 : —

06 मार्च : 44 : 64 : —

07 मार्च : 42 : 38 : 02

08 मार्च : 53 : 44 : —

09 मार्च : 62 : 40 : —

10 मार्च : 62 : 36 : —

11 मार्च : 31 : 40 : —

12 मार्च : 57 : 59 : —

13 मार्च : 43 : 37 : —

14 मार्च : 61 : 28 : —

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version