20 जनवरी से गुमला में RT-PCR केंद्र की होगी शुरुआत, डीसी बोले- जांच की मिलेगी सुविधा
jharkhand news: आगामी 20 जनवरी से गुमला में RT-PCR केंद्र चालू हो जायेगा. इससे लोगों को कोरोना की जांच रिपोर्ट मिलने पर सुविधा मिलेगी. हालांकि, गुमला डीसी ने शहरवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
Coronavirus Update News: गुमला में RT-PCR केंद्र 20 जनवरी से चालू हो जायेगी. आरटीपीसीआर केंद्र स्थापित होने के बाद गुमला में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ जायेगी और लोगों को तुरंत कोरोना जांच की रिपोर्ट मिल पायेगी. उक्त बातें गुमला डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने कही.
उन्होंने कहा है कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को कोविड-19 का टीकाकरण हो रहा है. जिले में 74 हजार बालक-बालिकाओं को कोरोना का टीका लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें से 4 जनवरी, 2022 तक 14 हजार बालक-बालिकाओं को कोरोना का प्रथम डोज का टीका लगाया गया है. आने वाले एक सप्ताह के अंदर शेष लक्षित सभी बालक-बालिकाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जायेगा.
डीसी ने कहा कि इसके साथ ही 10 जनवरी से 60 वर्ष अधिक आयुवर्ग के लोगों का बीपी-शुगर आदि से ग्रसित व्यक्तियों, स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंटलाइन कर्मियों को बूस्टर डोज दिया जाना है. जिसके लिए रणनीति तैयार कर ली गयी है. ससमय चिह्नित लोगों को बूस्टर डोज दे दिया जायेगा. वैक्सीन लेने के बाद टीका लेनेवाले व्यक्ति को कम से कम आधे घंटे तक चिकित्सीय निगरानी में रखने का निर्देश दिया गया है.
खासकर चक्कर आने या तबीयत खराब होने की स्थिति में अनिवार्य रूप से चिकित्सीय निगरानी में रखा जाना है. इसके साथ ही डीसी ने व्यवसायिक वाहन चालकों को टीका लेने के पश्चात निश्चित रूप से आधे घंटे तक बैठने की बात कही.
कहा कि जिले में कुल 350 ऑक्सीजन युक्त बेडों की व्यवस्था की गयी है. इसके अतिरिक्त 700 सामान्य बेड कोरोना से प्रभावित मरीजों के समुचित इलाज हेतु है. 20 जनवरी तक पुग्गू में आरटीपीसीआर केंद्र स्थापित कर कोरोना जांच प्रारंभ कर दिया जायेगा. कोरोना संक्रमितों के उच्चतम इलाज के लिए सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट का इंस्टॉलेशन कर लिया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि रायडीह के मांझाटोली, डुमरी, भरनो, घाघरा, कामडारा, पालकोट सहित जिले में प्रवेश करने वाले मुख्य राजमार्गों पर कोविड जांच केंद्र बनाया गया है. जिले में अन्यत्र राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का जिले में प्रवेश से पूर्व कोविड जाँच कराना अनिवार्य होगा.
Also Read: Coronavirus Update News: XLRI के 22 स्टूडेंट्स काेरोना संक्रमित, हॉस्टल खाली करने का आदेश
गुमला में पॉजिटिविटी दर 0.020 प्रतिशत : एसी
अपर समाहर्ता सुधीर कुमार ने कोविड जांच एवं पॉजिटिव मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में अबतक चार लाख 88 हजार 969 लोगों की कोरोना जांच की गयी है. जिसमें से पांच जनवरी तक 9889 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, पॉजिटिविटी दर 0.020 प्रतिशत व राज्य में गुमला जिला का मृत्यु दर 0.42 प्रतिशत है. इसके साथ ही अभी तक इंस्टीट्यूशनल कोरेंटिन में 6 मरीज तथा होम कोरेंटिन में 49 मरीज चिकित्सकों की देखरेख में इलाजरत हैं.
एसी श्री कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश के मद्देनजर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता, मेला, गैदरिंग पर रोक लगाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि कोरोना का फैलाव ना हो. उन्होंने कहा कि कोरोना जांच से कोई घबरायें नहीं. लोगों से अपील है. जांच करायें. अपनी जिंदगी बचाये. साथ ही जो लोग अबतक कोरोना का टीका नहीं लिये हैं. वे जरूर टीका ल लें.
रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.