Loading election data...

गुमला जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 189

जिले में कोरोना का संक्रमण नहीं थम रहा है. आम लोगों के अलावा अब अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. आये दिन किसी न किसी विभाग में कोरोना मरीज की पुष्टि हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2020 11:53 PM

गुमला : जिले में कोरोना का संक्रमण नहीं थम रहा है. आम लोगों के अलावा अब अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. आये दिन किसी न किसी विभाग में कोरोना मरीज की पुष्टि हो रही है.

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण कई सरकारी कार्यालय बंद हो गये हैं. डीपीआरओ देवेंद्र नाथ भादुड़ी ने बताया कि गुमला जिले में सात अगस्त की देर रात तक कोरोना संक्रमित 371 मरीज मिले हैं, जिसमें 186 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से मुक्त कर दिये गये हैं. वर्तमान में कोरोना के 189 एक्टिव मामले हैं. सभी एक्टिव मरीजों का इलाज गुमला के विभिन्न कोविड केयर सेंटर, कोविड अस्पताल में चल रहा है.

उन्होंने बताया कि सात अगस्त की देर रात तक गुमला जिला के विकास कॉलोनी गुमला में तीन, चैनपुर प्रखंड में एक एवं सिसई प्रखंड में दो कोरोना पॉजिटिव मामला पाया गया. ज्ञात हो कि जिला परिवहन पदाधिकारी गुमला में पदस्थापित एवं जिला परिवहन पदाधिकारी सिमडेगा के अतिरिक्त प्रभार में हैं. परिवहन पदाधिकारी का सैंपल सिमडेगा में लिया गया था और उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट भी सिमडेगा में प्रतिवेदित है.

सात अगस्त को गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुल 18 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम कोरेंटिन में भेजा गया है. इसी तरह भरनो प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र से सात कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर होम कोरेंटिन में भेजा गया है.

गुमला जिला : कोरोना अपडेट 08 अगस्त तक

  • कुल कोरोना पॉजिटिव मामले- 377

  • कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या-186

  • कोरोना एक्टिव मरीज की संख्या-189

  • जांच के लिए सैंपल कलेक्शन-12679

  • कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या-11227

  • जांच के लिए पेंडिंग मामले-1077

Next Article

Exit mobile version