Coronavirus Vaccination Update News (रांची) : झारखंड में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लग सकता है. लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीन नहीं होने से संभावना जतायी जा रही है कि राज्य में अगले 3 दिन तक टीकाकरण अभियान बंद हो सकता है. वहीं, मंगलवार को गिरिडीह और रांची के कुछ टीकाकरण केंद्र से लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा है. राज्य में वैक्सीन की 11 लाख डोज कम मिली है. राज्य में हर दिन ढाई लाख टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
वैक्सीन की कमी का असर मंगलवार को राज्य के कई क्षेत्र में देखने को मिला. राजधानी रांची के सदर हॉस्पिटल के समीप बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन नहीं लगने के कारण लोगों को मायूस लौटना पड़ा. वहीं, गिरिडीह जिला में अगले चार दिनों तक टीकाकरण अभियान बंद रखने संबंधी नोटिस भी चिपका दिया गया है.
राजधानी सहित जिले के अन्य जगहों पर सामान्य दिनों में आमतौर पर 7 से 10 हजार लोगों का औसतन रोजाना टीकाकरण किया जाता है. मंगलवार को टीके की कमी के कारण करीब 3000 लोगों को ही कोरोना का टीका लग सका. इसमें 2,317 टीका फर्स्ट डोज के लिए जबकि सेकेंड डोज के लिए महज 360 टीका ही उपलब्ध कराया जा सका. अब अगली खेप 6 लाख डोज 2 जुलाई को मिलेगी.
जुलाई माह में वैक्सीन डोज आने की बात करें, तो 2 जुलाई को कोविशील्ड के 6 लाख डोज वैक्सीन आने की उम्मीद है. वहीं, 9 जुलाई को कोवैक्सीन का एक लाख डोज और 15 जुलाई को कोविशील्ड का ढाई लाख से अधिक डोज वैक्सीन की आयेगी.
इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के राज्य नोडल पदाधिकारी (IEC) सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि आबादी के अनुसार राज्य को अब तक केंद्र से 80 लाख डोज वैक्सीन की मिलनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक 68,82,670 डोज वैक्सीन ही मिल पायी है. इस लिहाज से 11 लाख डोज वैक्सीन कम मिली है. इसके कमी को पूरा करने के लिए केंद्र से मांग की जायेगी.
उन्होंने कहा कि जुलाई माह के पहले सप्ताह में करीब 10 लाख वैक्सीन डोज ही मिल पायेगी. हालांकि, जुलाई माह में राज्य के सरकारी हॉस्पिटल में टीकाकरण के लिए करीब 25 लाख का कोटा मिला है, लेकिन संभावना है कि जुलाई माह के पहले सप्ताह में मात्र 10 लाख वैक्सीन डोज ही मिल पायेगी. बता दें कि केंद्र ने जुलाई माह में झारखंड को सरकारी टीका केंद्रों के लिए करीब 25 लाख डोज तथा प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए करीब साढ़े आठ लाख डोज का कोटा निर्धारित किया है.
Also Read: झारखंड से मिटेगा Human Trafficking का कलंक, सीएम बोले-नियुक्त होंगी विशेष महिला पुलिस ऑफिसर
श्री त्रिपाठी ने कहा कि वैक्सीन डोज कम होने की स्थिति में राज्य सरकार ने केंद्र से वैक्सीन का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया है. साथ ही राज्य के प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए तय 25 फीसदी कोटा को कम कर 5 फीसदी करने का अनुरोध किया गया है. वहीं, केंद्र से राज्य को मिलने वाले टीका के 75 फीसदी कोटा को बढ़ा कर 95 फीसदी करने को कहा गया है.
Posted By : Samir Ranjan.