Coronavirus Vacccination Update News (दुर्जय पासवान, गुमला) : अफवाह व भ्रम को दरकिनार करते हुए गुमला से 15 किमी दूर केरकी महुवाटोली गांव की 82 वर्षीय परिबा देवी और 77 वर्षीय बिरसो देवी के जज्बे व हौसले को सलाम. ये दोनों वृद्ध महिलाएं लाठी टेक कर दो किमी पैदन चलकर बूथ पहुंची. बूथ में कोरोना वैक्सीन लिया. इन दोनों महिलाओं का मंगलवार को दोनों डोज पूरा हो गया.
भारी बारिश के बावजूद इनके पांव नहीं रूके. बारिश के बीच छाता लेकर दो किमी लाठी ठेकते हुए पैदल चले. महुआटोली गांव के कोरोना वैक्सीनेशन बूथ में पहुंचकर दोनों वृद्धों ने टीका लिया. इस संबंध में समाजसेवी मीरा शर्मा ने कहा कि मैं केरकी महुआटोली क्षेत्र में लगातार लोगों को कोरोना टीका के लिए जागरूक कर रही हूं. इसी का परिणाम है.
दोनों महिलाएं भ्रम व बहकावे को दरकिनार कर वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लिया. महिलाओं ने टीका लेने के बाद कहा कि कोरोना के हरायेक आहे. सेकरे ले हमरे मन दोनों टीका लेली. यानी कोरोना वायरस संक्रमण को हराने के लिए दोनों ने टीका लिया है. उन्होंने अन्य ग्रामीणों से भी कोरोना टीका लेने की अपील की है, ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके.
Posted By : Samir Ranjan.