20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा के बीच होगी मतों की गिनती

विस चुनाव. सिसई, गुमला व बिशुनपुर विस क्षेत्र की मतगणना आज, तैयारियां पूरी

गुमला.

सिसई, गुमला व बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. 23 नवंबर को मतगणना केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदाली गुमला में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. इसको लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी व पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में अधिकारियों ने केंद्र में घूम-घूम कर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने बताया कि मतगणना परिसर के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश को रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा प्रणाली बनायी गयी है. प्राथमिक सुरक्षा घेरा का प्रारंभ गणना परिसर के 100 मीटर की परिधि के आसपास होगी, जिसे पैदल मार्ग के रूप में निर्धारित किया गया है. इस परिधि के अंदर किसी भी वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. वहीं उम्मीदवार, गणना अभिकर्ता एवं गणना पदाधिकारी की पहचान व सत्यापन प्राथमिक प्रवेश स्तर पर ही किया जायेगा. प्रवेश द्वार पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां एक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं द्वितीय स्तर एवं मध्य घेरा मतगणना परिसर के गेट पर रहेगा. इस स्तर पर सुरक्षा घेरा इस प्रकार व्यवस्थित रहेगी की कोई भी निषिद्ध व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है. यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी स्थिति में माचिस, हथियार अथवा अन्य ज्वलनशील वस्तुएं आदि मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर सके. साथ ही मोबाइल, आइपैड, लैपटॉप, रिकॉर्डिंग इक्विपमेंट्स समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी मतगणना हॉल में ले जाना वर्जित रहेगा. मोबाइल फोन अथवा अन्य कम्युनिकेशन इक्विपमेंट्स का उपयोग सिर्फ मतगणना केंद्र पर निर्दिष्ट कमरों में चिह्नित अधिकारी व कर्मियों द्वारा किया जा सकता है. इस प्रकार तृतीय स्तर व सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा. इस स्तर पर भी मतगणना हॉल में प्रवेश करने वालों का उचित तलाशी ली जायेगी, ताकि कोई भी मोबाइल फोन समेत अन्य प्रतिबंधित सामग्री मतगणना हॉल के अंदर नहीं ले जा सके. साथ ही इसीआइ, निर्वाची पदाधिकारी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को प्राथमिक सुरक्षा घेरा के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह ने बताया कि जिस प्रकार शांतिपूर्ण रूप से वोटिंग हुई है, उसी प्रकार शांतिपूर्ण रूप से काउंटिंग कार्य भी संपन्न होगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. साथ ही पुलिस द्वारा सघन गश्ती की जायेगी.

मतगणना के दिन लागू रहेगा आदर्श आचार संहिता : एसडीओ

गुमला.

मतगणना को लेकर 23 नवंबर को जिले में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज ने निषेधाज्ञा जारी किया है. मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए मतगणना केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदाली गुमला समेत शहरी क्षेत्र में लोक शांति कायम रखने के निमित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है, जो 23 नवंबर को पूर्वाह्न एक बजे से 24 नवंबर की रात 12 बजे तक जारी रहेगी. इसके तहत संपूर्ण मतगणना केंद्र के आसपास व गुमला शहरी क्षेत्र में किसी प्रकार के घातक हथियार, आग्नेयास्त्र या विस्फोटक पदार्थ लाने एवं ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. यह शर्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों पर भी प्रभावी होगा. परंतु यह निषेधाज्ञा सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी, पुलिस पदाधिकारी व कर्तव्य पर तैनात पुलिस बल, नेपालियों व सिखों द्वारा पारंपरिक तरीके से धारण की जाने वाली खुखरी तथा कृपाण पर लागू नहीं होगा. साथ ही कोई भी व्यक्ति, संगठन या समूह द्वारा फेक न्यूज अथवा अन्य प्रकार का भ्रामक न्यूज, मैसेज, फोटो इत्यादि का प्रसार सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से प्रसारित करना वर्जित रहेगा. किसी उम्मीदवार को ऐसा कोई कार्य नहीं करना है, जिससे किसी धर्म, संप्रदाय या जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो.

मतगणना के लिए बनाया गया विशेष ट्रैफिक प्लान

गुमला

. मतगणना केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदाली गुमला में 23 नवंबर को मतगणना प्रक्रिया को लेकर मतगणना स्थल के आसपास यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाये रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. इसके तहत चंदाली चौक के पास वाहनों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की जायेगी. घाघरा से गुमला की ओर आनेवाले वाहनों को मतगणना स्थल से लगभग 100 मीटर पहले ग्राम आसनी जाने वाले सड़क के पास बैरिकेडिंग की जायेगी. वहीं घाघरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को टोटो बैंक, खटवा नदी पुल तथा गुमला शहरी क्षेत्र से घाघरा की ओर जाने वाले वाहनों को डीएवी स्कूल मोड़ के पास, रांची से गुमला होते हुए लोहरदगा रोड में प्रवेश करने वाले वाहनों को पुग्गू बाइपास के पास, सिलम की ओर से आने वाले वाहनों को बाइपास रोड के पास तथा उर्मी चौक की ओर से मतगणना केंद्र की ओर से जाने वाले वाहनों को बाइपास रोड के समीप रोका जायेगा. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि मतगणना स्थल के आसपास अनावश्यक यात्रा से बचें. वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस और लगाये गये साइन बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन करें. आवश्यक कार्य के लिए यात्रा करने वाले व्यक्ति वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें