रिश्तेदार की दफन क्रिया में शामिल होने जा रहे दंपती की गुमला में मौत
गुमला जिला के रायडीह थाना स्थित खटखोर अम्बाटोली के समीप हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी. दो युवक घायल हुए हैं. मृतकों में सिलम पादनटोली गांव के चरवा उरांव व पत्नी पतरसिया कुजूर हैं. दंपती मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने रिश्तेदार की दफन क्रिया में शामिल होने जा रहे थे.
गुमला (जॉली विश्वकर्मा) : गुमला जिला के रायडीह थाना स्थित खटखोर अम्बाटोली के समीप हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी. दो युवक घायल हुए हैं. मृतकों में सिलम पादनटोली गांव के चरवा उरांव व पत्नी पतरसिया कुजूर हैं. दंपती मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने रिश्तेदार की दफन क्रिया में शामिल होने जा रहे थे.
अंबाटोली शिवनाथ बगीचा के समीप सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. बाइक पर कांसीर गांव के सुनील उरांव व सागर उरांव सवार थे. हादसे में इन दोनों युवकों को भी चोट लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों की स्थिति ठीक है. हादसे में चरवा उरांव व पतरसिया कुजूर को गंभीर चोट लगी.
पति-पत्नी को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में पतरसिया कुजूर की मौत हो गयी. चरवा उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची रिम्स ले जाने के क्रम में चरवा उरांव ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक चरवा पेशे से राजमिस्त्री था. गुमला पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन बाल-बाल बचे, गुमला में काफिले की गाड़ियों के बीच अचानक घुस आयी दूसरी गाड़ी
Posted By : Mithilesh Jha