सड़क हादसे में वोट देने जा रहे दंपती की मौत

दामकोम मोड़ के समीप पिकअप की व बाइक की हुई सीधी भिड़ंत

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:27 PM

बिशुनपुर(गुमला). गुमला के बिशुनपुर में वोट करने जा रहे दंपती की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतकों में निरासी हरैया निवासी नागदेव उरांव (45) व पत्नी सतमीला देवी (35) हैं. दंपती मोटरसाइकिल से वोट डालने बनालात बूथ जा रहे थे, तभी एक पिकअप गाड़ी ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही नागदेव की मौत हो गयी, जबकि अस्पताल में इलाज के क्रम में सतमीला देवी की जान गयी. जानकारी के अनुसार बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कसमार स्थित दामकोम मोड़ के पास बाइक व पिकअप के बीच सीधी भिड़ंत में निरासी हरैया निवासी नागदेव उरांव (45) व पत्नी सतमीला देवी (35) की मौत हो गयी. बताते चले कि दोनों पति-पत्नी एक ही बाइक पर थे. इस दौरान पिकअप के धक्का से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस की मदद से बिशुनपुर सीएचसी लाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते बिशुनपुर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के भाई सुखदेव उरांव ने बताया कि मेरे भैया व भाभी सोमवार की सुबह मतदान करने के लिए बाइक से बनालात आये थे, तभी मतदान केंद्र पर बताया गया कि बिना आइडी प्रूफ के आप मतदान नहीं कर सकते हैं. इसके बाद पहचान पत्र लाने उक्त दोनों बाइक में अपने गांव 10 किमी दूर निरासी हरैया गये थे. वहां से पहचान पत्र लेकर पुनः मतदान केंद्र बनालात आ रहे थे, तभी दामकोम मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक सवारी पिकअप से सीधी भिड़ंत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version