गुमला.
एक पति की दो पत्नी जब आमने-सामने हुई, तो दोनों आपस में भीड़ गयी. मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत हो गयी. दो महिलाओं की लड़ाई व कहासुनी देख लोगों की भीड़ जुट गयी. करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. किसी प्रकार इस मामले को शांत कराया गया. हाई वोल्टेज ड्रामा कचहरी परिसर गुमला स्थित पुराना एसडीओ कार्यालय के सामने चला है. कचहरी परिसर मंगलवार को दो पत्नियों का रणक्षेत्र बना रहा. जुबानी जंग के बीच बात बढ़ी, तो हाथापाई होने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों परिवारों को अलग-अलग किया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक दोनों परिवार के लोग आपस में उलझते रहे. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की दो पत्नियां हैं. उक्त व्यक्ति सिसई प्रखंड के सोगड़ा का रहने वाला है. उसने पहली शादी लोहरदगा की एक लड़की से की थी. शादी के कुछ साल बाद वह व्यक्ति कमाने के लिए दूसरे प्रदेश चला गया. पति के दूसरे प्रदेश जाने के बाद लड़की अपने मायके लोहरदगा चली गयी. वहीं दूसरे प्रदेश में उस व्यक्ति की पहचान एक लड़की से हुई. वह लड़की गुमला शहर से सटे करौंदी की रहने वाली है. वह भी दूसरे प्रदेश काम करने गयी थी, जहां दोनों के बीच जान पहचान और प्यार बढ़ने के बाद उस व्यक्ति ने करौंदी की लड़की से भी दूसरे प्रदेश में शादी कर ली. इसके बाद जब वह व्यक्ति अपनी दूसरी पत्नी के साथ वापस सोगड़ा गांव पहुंचा, तो इसकी जानकारी पहली पत्नी को हो गयी. इसके बाद दोनों के बीच काफी दिनों से इस बात को लेकर विवाद चल रहा था. इधर, पहली पत्नी अपने पति के खिलाफ मंगलवार को गुमला कोर्ट में केस करने पहुंची थी, जहां उसका पति भी अपनी दूसरी पत्नी व घर वालों के साथ कोर्ट पहुंच गया. इस दौरान एसडीओ कार्यालय के सामने उस व्यक्ति की पहली पत्नी व दूसरी पत्नी का आमना-सामना हो गया और दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी. दोनों ओर से गाली-गलौज हो रहा था. इस बीच दोनों के परिवार वाले भी आमने-सामने हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्ष को शांत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है