बिशुनपुर: कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर बिशनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य ने कहा की बिशुनपुर, बनारी, बनालात, जोभीपाठ, डुमरपाठ में लगने वाला सप्ताहिक हाट नहीं लगेगा. हालांकि डेली मार्केट का उन्होंने परमिशन दिया है जहां क्षेत्र के किसान साग सब्जी लाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों को साग सब्जी उपलब्ध करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि सप्ताहिक हाट के कारण लोगों का भीड़ अत्याधिक हो जाता है.
कोविड-19 के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां को लोगों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. लोगों को सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों के दुकान घूम घूम कर निरीक्षण किया जो व्यापारी एवं ग्रामीण मास्क नहीं लगाए थे. उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि चंद पैसों की लालच के चलते अपनी जिंदगी से खिलवाड़ ना करें.
उन्होंने व्यापारी एवं ग्रामीणों से अपील किया है कि किसी भी जरूरत के सामान खरीदारी के वक्त आप मास्क का प्रयोग करें एवं व्यापारी भी यह ध्यान रखें कि आपके पास जो भी व्यक्ति पहुंच रहा है वह मास्क पहना है या नहीं नहीं पहना है तो उसे मास्क पहन कर आने की बात कहें एवं एक एक कर व्यक्ति को सामान उपलब्ध कराएं ताकि दुकानों में भीड़ ना लगे। नियमों को तोड़ने वाले सावधान रहें अब निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.
Posted By: Pawan Singh