Jharkhand News: बिहार से हथियार सप्लाई करने वाले भाकपा माओवादी के 4 सदस्य झारखंड से गिरफ्तार
Jharkhand News: एसपी ने बताया कि इन लोगों द्वारा डुमरी एवं जारी में हथियार के बल पर लोगों से अवैध उगाही की जाती थी. एसपी ने बताया कि श्रवण सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. श्रवण के खिलाफ गुमला एवं पालकोट थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.
Jharkhand News: झारखंड की गुमला पुलिस को भाकपा माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली निर्मल मिंज के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन चारों सदस्यों को सदर थाना गुमला, डुमरी और पालकोट थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. पुलिस ने श्रवण सिंह (54), छोटू खान उर्फ सोहेब खान (35), आलोक बखला (44) व सुरेंद्र तिर्की (39) को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से हथियार भी मिला है. ये चारों हथियार सप्लाई का भी काम करते थे.
गुमला के एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने बताया कि भाकपा माओवादी के निर्मल मिंज को हथियार के साथ लातेहार जिला की पुलिस ने गारू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में निर्मल मिंज ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में सम्मिलित व्यक्ति एवं हथियार सप्लाई करने वाले व्यक्तियों का नाम बताया, जो सदर थाना गुमला, डुमरी एवं पालकोट में रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि लातेहार पुलिस द्वारा इसकी सूचना मुझे दी गयी. सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया. जिसमें गुमला जिला पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान थे. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पालकोट थाना क्षेत्र से श्रवण सिंह (54 वर्ष) को एक सिंगल शॉट राइफल के साथ पकड़ा. श्रवण सिंह से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह वर्षों से टोटो के छोटू खान उर्फ सोहेब खान (35 वर्ष) के साथ मिलकर माओवादी एवं छोटे संगठनों को बिहार से हथियार मंगवा कर सप्लाई करता है. श्रवण ने यह भी बताया कि उसने ही भाकपा माओवादी सदस्य निर्मल मिंज को दो 315 बोर का देसी हथियार सप्लाई किया है. उसकी निशानदेही पर डुमरी थाना के ग्राम धोती पाठ से एक 315 बोर का देसी हथियार भी बरामद किया गया है.
नक्सली श्रवण ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में डुमरी थाना क्षेत्र के ग्राम डहकूल डमगडहा निवासी आलोक बखला (44) और धोतीपाठ निवासी सुरेंद्र तिर्की (39) का भी नाम बताया. श्रवण के बयान के आधार पर उपरोक्त दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि इन लोगों द्वारा डुमरी एवं जारी में हथियार के बल पर लोगों से अवैध उगाही की जाती थी. एसपी ने बताया कि श्रवण सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. श्रवण के खिलाफ गुमला एवं पालकोट थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. छोटू खान और आलोक बखला के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि भाकपा माओवादी के निर्मल मिंज के गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिपोर्ट: जगरनाथ