भाकपा माओवादी के मुख्य सहयोगी संतोष गिरफ्तार, पुलिस की गतिविधि की देता था सूचना
बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना की पुलिस ने भाकपा माओवादी के मुख्य सहयोगी संतोष असुर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया.
बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना की पुलिस ने भाकपा माओवादी के मुख्य सहयोगी संतोष असुर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया. इंस्पेक्टर एसएन मंडल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुरदरी थाना के कुजाम बॉक्साइट माइंस के कैंप में सात जनवरी 2022 की रात्रि को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन द्वारा 27 गाड़ियों समेत मशीन को आग के हवाले कर दिया गया था.
इस संबंध में अनुसंधान के क्रम में पूर्व में भाकपा माओवादी का मुख्य सहयोगी बुधराम उरांव को नौ फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जिस दौरान बुधराम ने अपने अपराध स्वीकार कर उक्त घटना के विषय में एक दिन पूर्व संतोष असुर की संलिप्तता की जानकारी दी थी. जिसके बाद एसपी के निर्देशानुसार एक छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपी को उसके गांव तेंदार डुम्बरपाठ से गिरफ्तार किया है.
आरोपी संतोष ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पांच वर्षों से माओवादी संगठन व हथियार बंद दस्ता के साथ काम करने की बात कही. इसके अलावा संतोष उक्त घटना को अंजाम देने हेतु पुलिस की गतिविधि की सूचना देने, रेकी करने एवं घटना के बाद सभी माओवादी दस्ता को सही सलामत अपने क्षेत्र से बाहर पहुंचाने एवं सामान ढोने व रखने का काम करता है. छापामारी दल में थाना प्रभारी कुंदन कुमार, पुअनि अशोक कुमार, पुअनि रूपेश कुमार व सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे.