झारखंड के गुमला में भाकपा माओवादियों ने किया IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ के जवान रॉबिन्स कुमार घायल, हेलीकॉप्टर से भेजे गये रांची
Jharkhand Naxal News, Gumla News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले से 80 किमी दूर चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना स्थित रोरेद जंगल में भाकपा माओवादियों द्वारा आईईडी बम ब्लास्ट किया गया है, जिससे छापामारी अभियान में निकले सीआरपीएफ के जवान रॉबिन्स कुमार घायल हो गये. इस ब्लास्ट में उनका पैर क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
Jharkhand Naxal News, Gumla News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले से 80 किमी दूर चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना स्थित रोरेद जंगल में भाकपा माओवादियों द्वारा आईईडी बम ब्लास्ट किया गया है, जिससे छापामारी अभियान में निकले सीआरपीएफ के जवान रॉबिन्स कुमार घायल हो गये. इस ब्लास्ट में उनका पैर क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि आईईडी बम ब्लास्ट करने के बाद भाकपा माओवादियों ने सीआरपीएफ पर फायरिंग कर दी. सीआरपीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद कमजोर पड़ता देख भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव अपने दस्ते के साथ भाग निकला.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों के खिलाफ कुरूमगढ़, रोरेद, सिविल व आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान जब रोरेद जंगल में सीआरपीएफ के जवान पहुंचे, तो नक्सलियों ने आईईडी बम ब्लास्ट कर दिया. जिसमें सीआरपीएफ के जवान रॉबिन्स कुमार घायल हो गये. इन्हें हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है.
Also Read: Jharkhand Crime News : लातेहार में मां की हत्या के बाद अब नाबालिग मूकबधिर बिटिया से गुमला में दुष्कर्म, समाजसेवियों ने ली सुध, दोषियों पर कार्रवाई की मांगPosted By : Guru Swarup Mishra