10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त समाज का निर्माण करें : प्रधान जिला जज

डालसा ने बालक एसएस उवि गुमला में नशामुक्ति अभियान चलाया

गुमला.

डालसा गुमला ने गुरुवार को बालक एसएस उवि गुमला में नशामुक्ति अभियान चलाया गया. पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष ध्रुवचंद्र मिश्र ने कहा कि गुमला जिले में नशा का प्रकोप बढ़ते जा रहा है, जिससे समाज को क्षति हो रही है. परिवार का मुखिया शराब का सेवन करें, तो पूरे परिवार बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही आर्थिक तंगी व झगड़े का माहौल बना रहता है, बच्चों की अच्छी शिक्षा नहीं हो पाती है. इसलिए नशा को ना बोले और एक नशामुक्त समाज का निर्माण करें. हमारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को हर तरह का कानूनी सहायता देने के लिए तत्पर रहता है, आप उसका लाभ उठायें. डालसा सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर नालसा राज्य स्तर पर झालसा और जिला स्तर पर डालसा होता है. डालसा द्वारा कोई मामले में फंसे असहाय व्यक्ति को मुफ्त में अधिवक्ता उपलब्ध करता है. तथा कानून की जानकारी एवं जागरूकता अभियान चलता है. पीड़ित को मुआवजा राशि भी दी जाती है. गुमला में बच्चों व बड़ों में नशे की लत बढ़ती जा रही है, जिसे रोकना जरूरी है. उन्होंने बच्चों से कहा कि पिता यदि शराब पीते हैं, तो उन्हें बचत करने के बारे में बतायें, ताकि उनकी शराब की लत छूट सके. मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के प्रमुख डी एन ओहदार, अस्थायी लोक अदालत के पूर्व सदस्य शंभू सिंह, एचएम सुनील टोप्पो, अध्यापिका प्रीति रोज बाड़ा, दीपिका किंडो, अनुरंजन सोरेन, तेतरू उरांव, पारस कुमार समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे.

चेंबर के अगले सत्र के चुनाव के लिए आमसभा 22 दिसंबर को

गुमला.

गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित कॉकटेल होटल में चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अगले सत्र के चुनाव के लिए 22 दिसंबर को आमसभा की तारीख तय की गयी है. बैठक में बात सामने आयी कि जशपुर रोड बंगाली क्लब के सामने स्थित टेंपो स्टैंड में अगर टेंपो वाले अपना टेंपो नहीं लगायेंगे, तो उसे नगर परिषद द्वारा नर्सरी को सौंप दिया जायेगा. इसका गुमला चेंबर विरोध करता है और आगे भी करता रहेगा. अतः गुमला के सभी टेंपो चालक से गुमला चेंबर अनुरोध करता है कि टेंपो चालक जशपुर रोड स्थित स्टैंड में ही टेंपो लगायें. बाजारटांड़ की बाउंड्री वॉल पर एक अतिरिक्त गेट लगवाने के लिए एवं टावर चौक की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसे तोड़ कर नये सिरे से बनवाने के लिए उपायुक्त गुमला से मिलने पर सहमति बनी. गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स की वर्षों पुरानी इच्छा थी कि गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का अपना जमीन व कार्यालय हो. इसको लेकर आगामी होनेवाले आमसभा पर आम व्यापारियों से इसके लिए कमेटी गठित करने के लिए सहमति बनी. नये सत्र के चुनाव के लिए सभी चेंबर के व्यापारियों का रिनुअल किया जायेगा. अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान आप सभी पदाधिकारी का भरपूर सहयोग मिला. गुमला के आम व्यापारी का काफी सहयोग रहा. इसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद देता हूं. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि संगठन में शक्ति है. सभी व्यापारी संगठित रहें. मैं व्यापारी हित के लिए हमेशा काम करता रहूंगा. मौके पर मो सब्बू, अमित माहेश्वरी, सरजू साहू, हिमांशु केसरी, निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण पटेल, राजेश सिंह, अभिजीत जायसवाल, बबलू वर्मा, आनंद कुमार गुप्ता, मुनी लाल साहू, प्रणय कुमार, आदित्य गुप्ता, दिलीप गुप्ता, गुन्नू शर्मा, श्याम गुप्ता, इम्तियाज मिनी, प्रतीक अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल, ललिता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, सोनी देवी, रितेश कुमार, गुरमीत सिंह, विजय शंकर दास, बृजकिशोर फोगला, प्रदीप सोनी, अमर कुजूर समेत अन्य मौजूद थे.

क्रिकेट में ओवरएज बच्चों के दस्तावेज की होगी जांच : पीएन सिंह

गुमला.

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव पीएन सिंह ने गुमला की मेजबानी की तारीफ करते हुए कहा है कि गुमला राज्य में अव्वल क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है. आनेवाले दिनों में संसाधनों को विकसित कर उच्च श्रेणी के क्रिकेट भी यहां देखने को मिलेंगे. फिलहाल जेएससीए पूरी गंभीरता से इस बात पर लगा हुआ है कि जो बच्चे जिस एज ग्रुप में आते हैं, उसी श्रेणी में खेलें. ओवर एज बच्चों को लेकर उनके दस्तावेज समेत अन्य चीजों पर पूरी संजीदगी से जांच हो रही है. आनेवाले दिनों में शत-प्रतिशत सुधार के साथ वास्तविक आयु वर्ग के खिलाड़ी खेलते दिखेंगे. इससे पूर्व अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग स्तर के आखिरी मुकाबले में बतौर अतिथि पहुंचे संयुक्त सचिव का जिला संघ की ओर से स्वागत किया गया. आकाश आनंद ने बुके भेंट कर उनकी अगुवाई की. मनोज चौधरी ने स्मृति चिह्न प्रदान कर मौके को यादगार बनाया. मौके पर जेएससीए द्वारा यहां प्रतिनियुक्ति टीआरडीओ रोनित सिंह, अंपायर प्रशांत कुमार, अंपायर रमेश कुमार, स्कोरर सूरज कुमार, जिला संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, आकाश आनंद, लाल चंद्रशेखर, ज्ञान प्रकाश, अंकित विश्वकर्मा, आयुष अग्रवाल, यमुना झा, मधुसूदन उरांव, शशि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

मोटे अनाजों को व्यवसाय का रूप देने की पहल सराहनीय

गुमला.

प्रधानमंत्री जनजातीय नीति आयोग व जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को गुमला जिले का दौरा किया. टीम में नीति आयोग के वरिष्ठ परामर्शदाता (ग्रामीण झारखंड) आरिफ एम अख्तर तथा नीति आयोग के फेलो इंद्रजीत गौड़ व मृदुल जैन शामिल थे. दौरे के क्रम में टीम ने गुमला में जिला विज्ञान केंद्र, सावित्री बाई फूले पुस्तकालय, बिरसा मुंडा पुस्तकालय, रागी प्रोसेसिंग सेंटर व रागी मिलेट कैफे का भ्रमण किया. जिला विज्ञान केंद्र, सावित्री बाई फुले पुस्तकालय व बिरसा मुंडा पुस्तकालय के भ्रमण में अधिकारियों की टीम ने केंद्र के सभी भागों का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं को देख कर प्रभावित हुए. टीम ने केंद्र के कर्मियों से केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त की. अधिकारियों ने पुस्तकालय में अध्ययन करने पहुंचे अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की. वहीं रागी प्रोसेसिंग सेंटर व रागी मिलेट कैफे के भ्रमण में अधिकारियों ने सेंटर में दीदियों द्वारा बनाये जा रहे रागी लड्डू समेत अन्य सामग्रियों का अवलोकन कर दीदियों से भी मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की. अधिकारियों ने गुमला जिले में मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करते हुए उसे व्यवसाय का रूप देने की पहल को सराहनीय बताया. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी रमन कुमार, फेलो अविनाश पाठक, रमेश कुमार व कर्मी मौजूद थे.

उग्रवादी हिंसा के पीड़ित परिवार की बेटी को मिली नौकरी

गुमला.

उग्रवादी हिंसा के पीड़ित परिवार की बेटी बेरोनिका केरकेट्टा को अनुकंपा पर उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार तृतीय वर्ग के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी है. कामडारा प्रखंड निवासी बेरोनिका के पिता आमुस केरकेट्टा (स्वर्गीय) की उग्रवादी हिंसा में मौत हो गयी थी. आमुस के निधन के बाद पीड़ित परिवार ने अनुकंपा पर नौकरी की गुहार लगायी थी. इसके आलोक में जिला अनुकंपा समिति की बैठक में पीड़ित परिवार को नौकरी देने का निर्णय लिया गया था. इधर गुरुवार को उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में बेरोनिका केरकेट्टा को नियुक्ति पत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें