16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime In Gumla : लॉकडाउन में कंट्रोल था क्राइम, अनलॉक होते ही बेलगाम हुए अपराधी

Crime In Gumla : गुमला (दुर्जय पासवान) : कोरोना संक्रमण के कारण जब तक लॉकडाउन था, गुमला जिले में क्राइम कंट्रोल था, लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ, गुमला में क्राइम की रफ्तार बढ़ने लगी है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. एसपी ने सभी थानेदारों को अपराध पर नकेल कसने का टास्क दिया है, लेकिन अभी भी कई मामलों के तह तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है.

Crime In Gumla : गुमला (दुर्जय पासवान) : कोरोना संक्रमण के कारण जब तक लॉकडाउन था, गुमला जिले में क्राइम कंट्रोल था, लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ, गुमला में क्राइम की रफ्तार बढ़ने लगी है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. एसपी ने सभी थानेदारों को अपराध पर नकेल कसने का टास्क दिया है, लेकिन अभी भी कई मामलों के तह तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है.

अगर क्राइम पर नजर डालें, तो हाल के कुछ दिनों में पांच बड़ी घटनाएं घटी हैं. जिससे गुमला सुर्खियों में आ गया है. इन पांच घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है, वहीं गुमला जिला प्रशासन के कार्यों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. कई थाना क्षेत्रों में तो तेजी से आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. हालांकि कई आपराधिक मामलों में पुलिस को सफलता मिली है, लेकिन कई ऐसे अपराध हुए हैं, जिसमें पुलिस के हाथ खाली हैं.

जिस तेजी से अपराध बढ़ रहा है और कुछ दिनों से हर रोज अपराध हो रहा है. अगर इसे रोका नहीं गया, तो फिर गुमला पांच साल पुराने अपराध के ग्राफ में आ जायेगा, क्योंकि आज से पांच साल पहले हर रोज कहीं न कहीं आपराधिक घटनाएं होती थीं. उसी प्रकार इस अक्तूबर माह में भी अपराध तेजी से बढ़ा है. खासकर हत्या व दुष्कर्म की घटनाएं अधिक हो रही हैं. गुमला पुलिस को हत्या व रेप की घटना को रोकने के लिए अपने ग्रामीण स्तर के सूचना तंत्र को मजबूत करना होगा. वैसे गुमला पुलिस की ज्यादा नजर अभी नशीले पदार्थों पर है.

Also Read:
Tribal Religion Code : मानव श्रृंखला बनाकर आदिवासी समाज ने अपनी पहचान के लिए की ये मांग

पुलिस का मानना है कि नशापान कम होगा, तो अपराध कम होगा. यहां बता दें कि गुमला एसपी एचपी जनार्दनन ने जिले के सभी थानेदारों को अपराध कम करने के लिए टास्क दिये हैं. इसमें कुछ थानेदार बेहतर काम कर रहे हैं, परंतु कुछ थानेदारों का प्रदर्शन संतोषप्रद नहीं है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : त्योहारों में सफर होगा आसान, झारखंड-बिहार के लिए चलेंगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

गुमला की पांच बड़ी घटनाएं

केस एक : घाघरा के हलमाटी गांव के दंपती लिट्टू उरांव व उसकी पत्नी शनियारो देवी की अपराधियों ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को मसरिया डैम में पत्थर से बांधकर फेंक दिया. इस मामले में अभी तक पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा सकी है.

Also Read: शिक्षा मंत्री के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की मां से आराधना

केस दो : रायडीह के खुरसुता गांव में विनोद एक्का व राहुल तिर्की की हत्या कर दी गयी. हत्या क्यों हुई है और किसने की है. अभी तक पुलिस इस तह तक नहीं पहुंच पायी है. पुलिस इस मामले में अभी जांच ही कर रही है.

Also Read: Durga Puja 2020 : झारखंड के इस जिले में 16 दिन होती है मां दुर्गा की पूजा, डेढ़ माह तक जलेगी अखंड ज्योत

केस तीन : घाघरा में ही एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी को पकड़कर पूछताछ की, तो उसका प्रेमी ही हत्यारा निकला. जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है.

केस चार : चैनपुर के हर्राडीपा में नाबालिग छात्रा के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. हालांकि इस मामले में गांव की महिलाओं व पीड़िता के परिवार की सक्रियता से सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर जेल व रिमांड होम भेज दिया है.

केस पांच : बिशुनपुर प्रखंड में एक नाबालिग छात्रा का अगवा कर दुष्कर्म किया गया. परंतु अभी तक इस मामले में आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पायी है. हालांकि पुलिस जल्द आरोपियों के पकड़ने का दावा कर रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें