गुमला में बैंक से पैसे निकाल देने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, स्कूटी जब्त
गुमला जिले में बैंक से पैसे निकाल देने का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है. घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त कर ली गयी है.
गुमला: झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड के एक गांव की युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. बैंक से पैसे निकालने के बहाने आरोपी युवक पीड़िता को अपने साथ ले गया. इसके बाद बैंक की जगह एक गांव ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए शुक्रवार को आरोपी दीपक उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक उरांव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद कर थाना लाया गया है.
पीड़िता के माता-पिता के साथ ईंट-भट्ठे पर काम करता था आरोपी
दुष्कर्म की घटना के बाद गुरुवार की शाम पीड़िता अपने मामा-मामी के साथ थाने पहुंची और लिखित आवेदन देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बाद थानेदार तरुण कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी दीपक उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़िता अपने दादा के साथ घर पर रहती थी. माता-पिता व भाई ईंट भट्ठा पर काम करने के लिए दूसरी जगह पलायन कर चुके हैं. उसी ईंट भट्ठे पर आरोपी दीपक उरांव भी काम करने के लिए गया था. कुछ दिन पूर्व ही वह गांव लौटा था.
आरोपी अरेस्ट व वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद
गांव लौटने के बाद 16 मार्च को दीपक ने पीड़िता से कहा कि तुम्हारा भाई मेरे बैंक खाते में पैसा भेजा है. तुम मेरे साथ बैंक चलो. पैसा निकाल कर दे देंगे. यह कहकर दीपक पीड़िता को अपने साथ घाघरा लाया, परंतु घाघरा की बैंक शाखा ना ले जाकर पालकोट स्थित बघिमा गांव अपने रिश्तेदार के घर बहला-फुसला कर ले गया, जहां आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता डर से यह बात किसी को नहीं बता रही थी, पर हिम्मत करके अपने मामा-मामी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद गुरुवार की शाम मामा-मामी पीड़िता को थाना लेकर आये और लिखित आवेदन पीड़िता द्वारा थाना में दिया गया.