22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गुमला में 35 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार, गढ़वा व लातेहार से लाते थे नशीला पदार्थ

गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि काफी दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुछ युवक गढ़वा एवं लातेहार जिले से ब्राउन शुगर खरीदकर गुमला जिले में बेच रहे हैं. जिस कारण काफी कम उम्र के बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं. इसका समाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

गुमला, जगरनाथ पासवान: गुमला पुलिस ने नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को पकड़ा है. तीनों युवक गुमला थाना क्षेत्र के रहने वाले है. तीनों के पास से 35 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया है. गुमला जिले में ब्राउन शुगर के कारोबार का तार गढ़वा एवं लातेहार जिले से जुड़ा हुआ है. इस मामले को लेकर एसपी हरविंदर सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर तीन युवक कुछ घंटे पहले गढ़वा जिले से ब्राउन शुगर लेकर गुमला के लिए निकले हैं जो कुछ देर में घाघरा होते हुए गुमला जायेंगे. इसके बाद टीम गठित कर इन्हें दबोच लिया गया. पूछताछ के क्रम में युवकों ने अपना नाम सोनू सिंह उर्फ जयदेव सिंह (23 वर्ष) पिता रामानंद सिंह पता तर्री, विशाल कुमार सिन्हा (21 वर्ष) पिता स्वर्गीय रामचरण लाल पता तर्री व अंकित कुमार (23 वर्ष) पिता रामनाथ खेरवार पता तर्री बताया. एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर का संचय करने, सेवन करने तथा बेचने के आरोप में तीनों युवकों के विरुद्ध घाघरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है. एसपी ने बताया कि छापामारी टीम ने काफी बेहतर काम किया है. टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके साथ ही नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

गढ़वा व लातेहार लाकर बेच रहे ब्राउन शुगर

गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि काफी दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुछ युवक गढ़वा एवं लातेहार जिले से ब्राउन शुगर खरीदकर गुमला जिले में बेच रहे हैं. जिस कारण काफी कम उम्र के बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं. इसका समाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. एसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर तीन युवक कुछ घंटे पहले गढ़वा जिले से ब्राउन शुगर लेकर गुमला के लिए निकले हैं जो कुछ देर में घाघरा होते हुए गुमला जायेंगे.

Also Read: रांची: संकट मोचन हनुमान मंदिर की नयी कमेटी का महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी ने किया विरोध, कही ये बात

एंट्री क्राइम चेकिंग में धराए तीनों युवक

गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम में एसडीपीओ समेत पुअनि अमित कुमार चौधरी, पुअनि टेकलाल महतो, पुअनि अभिषेक कुमार, हवलदार विजयकांत पांडेय, आरक्षी शिवनाथ कुजूर व आरक्षी बसंत महतो शामिल थे. टीम छापामारी करने निकली और देवाकी पुल के पास एंटी क्राइम वाहन जांच चलाया. इसी दौरान गुप्तचर द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार देर रात को टीवीएस बाइक पर तीन युवक बिशुनपुर से घाघरा की ओर आते हुए दिखे. सशस्त्र बल के सहयोग से तीनों युवकों को रोका गया. उक्त तीनों युवकों से पूछताछ के क्रम में युवकों ने अपना नाम सोनू सिंह उर्फ जयदेव सिंह (23 वर्ष) पिता रामानंद सिंह पता तर्री, विशाल कुमार सिन्हा (21 वर्ष) पिता स्वर्गीय रामचरण लाल पता तर्री व अंकित कुमार (23 वर्ष) पिता रामनाथ खेरवार पता तर्री बताया.

Also Read: PHOTOS:देश के प्रति सैनिक स्कूल तिलैया का योगदान अद्वितीय, हीरक जयंती समारोह में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

35 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

तीनों युवकों की तलाशी लेने पर तीनों के पास से सात पैकेट में क्रमशः 15 ग्राम, 10 ग्राम और 10 ग्राम कुल 35 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. इसके बाद तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया. तीनों युवकों का एक-एक मोबाइल और एक काले-हरे रंग की टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक (जेएच07के-3008) जब्त की गयी.

Also Read: झारखंड: एएसआई विजयकांत यादव सस्पेंड, रुपये लेते वीडियो हुआ था वायरल, गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने लिया एक्शन

टीम को किया जाएगा पुरस्कृत

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पूछताछ में तीनों युवकों ने ब्राउन शुगर गढ़वा से गुमला लाकर बेचने की बात स्वीकार की. एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर का संचय करने, सेवन करने तथा बेचने के आरोप में तीनों युवकों के विरुद्ध घाघरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है. एसपी ने बताया कि छापामारी टीम ने काफी बेहतर काम किया है. टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके साथ ही नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

Also Read: झारखंड: रांची के सीयूजे, बीआईटी मेसरा, मारवाड़ी कॉलेज व लाला लाजपत राय स्कूल में कैसे मना हिन्दी दिवस?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें