Jharkhand Crime News: गुमला में 24 घंटे में चार लोगों की मौत, दो ने की आत्महत्या, एक युवक का हुआ मर्डर
गुमला के चैनपुर प्रखंड की बेंदोरा पंचायत स्थित किरतो गांव निवासी सुधीर उरांव (35 वर्ष) ने नशे की हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला जिले में 24 घंटे में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. इसमें रायडीह व चैनपुर में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली, जबकि सिसई में एक युवक की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया गया है. डुमरी में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.
चैनपुर : नशे में युवक ने की आत्महत्या
चैनपुर प्रखंड की बेंदोरा पंचायत स्थित किरतो गांव निवासी सुधीर उरांव (35 वर्ष) ने नशे की हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार किरतोटोली गांव निवासी सुधीर ने शुक्रवार की देर शाम शॉल के सहारे अपने घर में फांसी लगा ली. परिजनों ने बताया कि दोपहर में वह धान लाने खेत गया था. फिर वहां से बिना किसी को बताये घर वापस लौट गया. जब हमलोग वापस घर लौटे तो अंदर से दरवाजा बंद पाया. दरवाजा तोड़ के अंदर देखा गया तो सुधीर ने फांसी लगा ली थी. परिजनों ने बताया कि अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण उसने फांसी लगा ली है.
रायडीह : किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रायडीह थाना क्षेत्र के कांसीर गांव में स्वर्गीय लालजीत लोहरा की 17 वर्षीया पुत्री अंजु कुमारी ने शुक्रवार की रात्रि घर में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. जानकारी के अनुसार सभी परिजन खाना खाकर सो गये थे. जब सुबह उठ कर देखा तो घर की छप्पर के काठ में दुपट्टा के सहारे फांसी पर लटकी हुई थी. घटना के संबंध में मृतका की मां मनपति देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात में सभी लोग खाना खाकर घर पर सो गये. सुबह उठे तो देखी कि उसकी बेटी अंजु दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली और मृत पड़ी हुई है. उसकी बेटी ने किस कारण से फांसी लगायी है. इसकी जानकारी नहीं है.
Also Read: खान सुरक्षा निदेशालय के अधिकारियों को बंधक बनाने वाला PLFI नक्सली मंगल सिंह तुबिद 8 साल बाद अरेस्ट
सिसई : युवक की हत्या कर शव फेंका
पुसो थाना की लरंगो नदी डीपा स्थित खेत से पुलिस ने शनिवार को एक अज्ञात युवक का अर्द्धनग्न अवस्था में शव बरामद किया है. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है. लंबे बाल व कान में बाली पहना हुआ है. शरीर पर लाठी-डंडा व लोहे की चेन से मारने के गहरे निशान हैं. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि मृतक को कहीं और हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से खेत में लाकर फेंक दिया गया है. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि चौकीदार के माध्यम से शव की जानकारी मिली थी. पुलिस घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.
Also Read: खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे CM हेमंत सोरेन, सभा को करेंगे संबोधित, ये है तैयारी
डुमरी : तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत
डुमरी थाना क्षेत्र के शेखपुर ग्राम निवासी मिखाईल तिर्की (65 वर्ष) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी डुमरी पुलिस को होने पर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार के दिन मृतक बैल चराने गया था. शाम को लौटते क्रम में तालाब में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला