सीआइपी सुरक्षाकर्मी की पूर्व सहकर्मी ने ही की थी हत्या, अब गुमला से गिरफ्तार

सीआइपी की सुरक्षा में तैनात निजी कंपनी के गार्ड कमलेश प्रसाद की हत्या मामले में कांके पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2021 1:42 PM

रांची/कांके : सीआइपी की सुरक्षा में तैनात निजी कंपनी के गार्ड कमलेश प्रसाद की हत्या मामले में कांके पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रवि साहू है. हालांकि जिस हथियार से रवि ने कमलेश की हत्या गोली मारकर की थीस उसे पुलिस बरामद नहीं कर सकी है.

हथियार की बरामदगी का प्रयास पुलिस के स्तर पर किया जा रहा था. रवि की गिरफ्तारी सोमवार को गुमला के सिसई से की गयी है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया है. उसने पुलिस को बताया है कि सीआइपी में कार्यरत निजी कंपनी एसआइएस में कमलेश प्रसाद के साथ वह भी गार्ड का कार्य करता था. सीआइपी में वह कमलेश प्रसाद के साथ गार्ड का काम करता था. एक दिन ओपीडी में डयूटी को लेकर उसका कमलेश से विवाद हुआ था.

वहां पर कमलेश का एक रिश्तेदार भी काम करता था. उससे उसकी बकझक हुई थी. इसको लेकर कमलेश से भी उसका विवाद हुआ था. इसके बाद उसे गार्ड की नौकरी से निकाल दिया गया था. पांच माह पूर्व गार्ड की नौकरी पर उसे रखा गया था. नौकरी से निकल वाने का शक उसे कमलेश पर था. क्योंकि कमलेश एसआइएस के रांची ब्रांच मनैजर तरुण कुमार का मामा था.

गिरफ्तार रवि साहु का संबंध उग्रवादी संगठन पहाड़ी चीता गिरोह व पीएलएफआई से भी होने की बात कही जा रही है. इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. संभव है कि मंगलवार को रांची पुलिस के वरीय अधिकारी इस मामले का खुलासा करें. बता दें कि निजी सुरक्षा गार्ड कमलेश प्रसाद को सीआइपी के साइको सोशल विभाग में ड्यूटी के दौरान 28 अक्तूबर की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version