गुमला के डॉ आरबी चौधरी हत्याकांड मामले में 5 को उम्र कैद, साल 2015 में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम

साल 2015 में गुमला के डॉक्टर आरबी चौधरी का अपराधियों ने किडनैप कर उनकी हत्या कर दी थी, इस मामले में जिले की आदालत ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2021 8:38 AM

गुमला : डॉक्टर आरबी चौधरी हत्याकांड मामले में बुधवार को जिला व अपर सत्र न्यायाधीश सचिंद्रनाथ सिन्हा की अदालत ने पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. जिन्हें सजा सुनायी गयी है उनमें रायडीह निवासी महावीर उरांव, रूपेश प्रसाद, लक्ष्मण नगर निवासी सूरज पंडित, दीपक कुमार व करमटोली निवासी अशोक उरांव शामिल हैं.

30 अप्रैल 2015 को डॉक्टर चौधरी का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गयी थी. अपराधी मरीज को दिखाने के बहाने गुमला के जशपुर रोड स्थित क्लिनिक से डॉक्टर आरबी चौधरी को रायडीह ले गये थे. वहां ले जाने के बाद अपरािधयों ने परिजनों से 50 लाख रुपये फिरौती मांगी थी.

परिजन पांच लाख रुपये देने को तैयार हुए थे. इनमें से चार लाख रुपये उन्होंने अपराधियों को दे दिये थे. इसके बाद भी अपराधियों ने डॉक्टर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों को पकड़ा था.

Next Article

Exit mobile version