13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को टांगी से काट डाला, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार दिलेश्वर ने गांव की ही रंथी देवी से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. महिला के पांच बच्चे हैं. परंतु दिलेश्वर हमेशा शराब के नशे में अपनी पत्नी को कहता था कि मैं अपनी जाति में शादी करता, तो ज्यादा खुश रहता. यह कहकर अक्सर लड़ाई-झगड़ा दोनों के बीच हुआ करता था.

गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना के भितर सेरका गांव निवासी दिलेश्वर खेरवार ने अपनी पत्नी रंथी देवी (35 वर्ष) को टांगी से काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर बिशुनपुर थाना के एएसआई दशरथ कुमार घटनास्थल पहुंचे. जहां मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को टांगी से काट डाला. घटना के बाद आरोपी पति फरार है. पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार दिलेश्वर ने गांव की ही रंथी देवी से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. महिला के पांच बच्चे हैं. परंतु दिलेश्वर हमेशा शराब के नशे में अपनी पत्नी को कहता था कि मैं अपनी जाति में शादी करता, तो ज्यादा खुश रहता. यह कहकर अक्सर लड़ाई-झगड़ा दोनों के बीच हुआ करता था. पति-पत्नी के बीच झगड़ा सोमवार की दोपहर एक बजे के लगभग बढ़ गया और दिलेश्वर ने शराब के नशे में टांगी से अपनी पत्नी पर वारकर उसकी हत्या कर दी.

मृतका का बेटा पवन खेरवार ने बताया कि दोपहर एक बजे मेरी मां व पिताजी घर के ढाबे में बैठकर मेरी बड़ी बहन की शादी की बात कर रहे थे. इसी दौरान मैं नहाने के लिए नदी की ओर गया था. जहां लौट कर देखा, तो मेरी मां घर के अंदर कमरे में खून से लथपथ गिरी पड़ी है. मेरे पिता घर से गायब थे. जिसकी सूचना मैंने गांव वालों को दी. उस वक्त मेरी बहनें भी घर पर नहीं थीं. उसने कहा कि मेरी मां को मेरे पिता ने मार डाला. मेरा एक छोटा भाई व तीन बहन हैं. अब हम लोगों का भविष्य का क्या होगा? इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस संबंध में थानेदार कुंदन कुमार ने कहा कि हत्या का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी फरार है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें