15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में झांगुर गुट के तीन अपराधी गिरफ्तार देसी कट्टा, गोली व डेटोनेटर बरामद

जानकारी एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल व इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने देते हुए बताया कि बिशुनपुर पुलिस द्वारा मंगलवार शाम 6:00 बजे विकास भारती कृषि विज्ञान केंद्र के गेट के समीप घाघरा-बिशुनपुर मुख्य मार्ग पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी क्रम में घाघरा से बिशुनपुर की ओर काला कलर की होंडा मोटरसाइकिल में सवार आ रहे तीन युवकों को रोका गया.

गुमला : गुमला जिले के घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड में सक्रिय अापराधिक संगठन झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोर्चा के तीन अपराधी को देसी कट्टा एवं विस्फोटक के साथ बिशुनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसे बुधवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. गिरफ्तार होने वालों में दुर्गा उरांव, सुरेंद्र उरांव व पिंटू उरांव है. इससे पूर्व आरोपियों की सीएचसी बिशुनपुर में कोरोना जांच करायी गयी.

जानकारी एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल व इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने देते हुए बताया कि बिशुनपुर पुलिस द्वारा मंगलवार शाम 6:00 बजे विकास भारती कृषि विज्ञान केंद्र के गेट के समीप घाघरा-बिशुनपुर मुख्य मार्ग पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी क्रम में घाघरा से बिशुनपुर की ओर काला कलर की होंडा मोटरसाइकिल में सवार आ रहे तीन युवकों को रोका गया.

उनकी जांच की गयी. जांच के क्रम में सुरेंद्र उरांव के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा व दुर्गा उरांव के पॉकेट से तीन डेटोनेटर (विस्फोटक) व पिंटू उरांव के पॉकेट से दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त तीनों आरोपी बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हेलता गांव के हैं. वे सभी घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड में सक्रिय अपराधी संगठन झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोर्चा के लिए काम करते थे.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये आरोपी दुर्गा उरांव ने बताया कि मेरा बड़ा भाई संजय उरांव जो हिंदपीड़ी रांची में रहता है. जिसके द्वारा भी संगठन को हथियार आपूर्ति करने का काम किया जाता है. इस निमित्त पांच लोगों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके पर थानेदार सदानंद सिंह, एसआइ घनश्याम कुमार रवि, मनोज कुमार सोरेन सहित पुलिस जवान मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें