Crime News: पति ने खाना मांगा तो पत्नी ने टांगी से किया जख्मी, केरोसिन तेल छिड़ककर लगा दी आग, पिता-पुत्र RIMS रेफर

Crime News: गुमला में पत्नी से खाना मांगना एक पति को महंगा पड़ गया. पत्नी ने पति के सिर पर न सिर्फ टांगी से वार कर घायल कर दिया, बल्कि मिट्टी तेल (केरोसिन तेल) छिड़कर आग के हवाले कर दिया. इसमें पति और 10 माह का बच्चा झुलस गया, जबकि पत्नी भी जल गयी है.

By Guru Swarup Mishra | February 8, 2025 11:55 PM

Crime News: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला के घाघरा प्रखंड स्थित नवनी गांव में शनिवार की दोपहर को पति जितिया उरांव द्वारा खाना मांगने पर पत्नी धनमुनी देवी ने उसके सिर में टांगी से वार कर घायल कर दिया. इसके बाद मिट्टी तेल (केरोसिन तेल) छिड़ककर आग लगा दी. इससे जितिया बुरी तरह झुलस गया. बगल में सो रहे 10 माह का पुत्र भी इसमें झुलस गया. धनमुनी देवी का भी हाथ जल गया है. घटना के बाद परिजनों द्वारा तीनों घायलों को गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जितिया उरांव और उसके 10 माह के बेटे को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जितिया और उसके पुत्र के शरीर का 45 प्रतिशत हिस्सा जल गया है.

कैसे हुआ हादसा?


जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में जितिया उरांव काम करने के बाद घर आया. उसने अपनी पत्नी धनमुनी से खाना मांगा. तभी पति और पत्नी में विवाद हो गया. जितिया उरांव जहां बैठा था. उसी के बगल में उसका बेटा सो रहा था. इसी दौरान पत्नी धनमुनी देवी पीछे से टांगी लेकर आयी और अपने पति के सिर पर वार कर दिया. इससे जितिया घायल होकर गिर गया. इतने में ही धनमुनी ने मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर कर दिया. इससे जितिया गंभीर रूप से झुलस गया और इसकी चपेट में उसका 10 माह का बेटा और खुद धनमुनी भी आ गयी.

धनमुनी की दिमागी हालत ठीक नहीं


आग से जलने के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने वहां आकर आग बुझायी. इसके बाद सभी को अस्पताल लाया गया. इस संबंध में जितिया की भतीजी बैजंती कुमारी ने बताया कि उसकी चाची धनमुनी देवी का कुछ समय से दिमागी हालत ठीक नहीं है. घटना के समय घर में चाचा, चाची और 10 माह का छोटा भाई था. किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया. इसके बाद चाची ने इस घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी दो वक्त रोटी के लिए थीं मोहताज, खेतीबाड़ी की इस तकनीक से बदली किस्मत, शीला उरांव की कमाई पर नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी एक-एक रुपए के लिए थीं मोहताज, मजदूरी से करने लगीं कारोबार, उद्यमी रीना देवी ऐसे बन गयीं लखपति

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी?

Next Article

Exit mobile version