झारखंड के ‘रईस’ चोर स्विफ्ट कार से जाते थे स्कूलों में चोरी करने, तीन को पुलिस ने दबोचा

स्विफ्ट कार में बैठकर घूमते थे और उसी कार को लेकर चोरी करने जाते थे. स्कूलों में चोरी करने के बाद मध्याह्न भोजन का चावल, बर्तन सहित अन्य सामग्री को दूसरी गाड़ी में लादकर ले जाते थे. पुलिस की मानें तो इन चोरों ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

By Guru Swarup Mishra | October 29, 2023 7:01 PM

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला जिले के बसिया थाना की पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा है. इनमें सिसई मेन रोड निवासी मो दानिश अकरम उर्फ विक्की, बेड़ो निवासी मो इमरान आलम व रहमत नगर सिसई के सरफराज अंसारी शामिल हैं. इन तीनों चोरों ने झारखंड के गुमला, खूंटी व रांची के विभिन्न स्कूलों में दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ये लोग अलग अंदाज में चोरी करते थे. स्विफ्ट कार में बैठकर घूमते थे और उसी कार को लेकर चोरी करने जाते थे. इसके साथ ही स्कूल से चोरी करने के बाद मध्याह्न भोजन का चावल, बर्तन सहित अन्य सामग्री को दूसरी गाड़ी में लादकर ले जाते थे. पुलिस की मानें तो बसिया, भरनो, सिसई, कामडारा, तोरपा व बेड़ो प्रखंड के इलाकों में इन चोरों ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी. पुलिस ने चालाकी से इन चोरों को पकड़ा. चोरों के पास से स्विफ्ट कार सहित चोरी की कई सामग्री बरामद हुई है. बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने ये जानकारी दी.

टीम का किया गया था गठन

बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि स्कूलों में हो रही चोरी की घटना के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों चोरों को पकड़ा. पूछताछ के बाद चोरों ने स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में अपनी संलिप्तता बतायी. इन तीनों चोरों ने अपने अन्य साथियों के भी नाम बताया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. फरार अन्य चोरों को जल्द पकड़ लिया जायेगा.

Also Read: झारखंड: 9.40 लाख भावी युवा वोटर्स लोकसभा व विधानसभा चुनाव में करेंगे मतदान, निर्वाचन विभाग की ये है तैयारी

स्विफ्ट कार से करते थे रेकी

चोरों ने पुलिस को बताया कि वे लोग स्विफ्ट कार से रेकी करते थे. इसके बाद चोरी कर सामान को टाटा मैजिक गाड़ी में लोड कर कबाड़ी एवं अन्य जगहों पर बेच देते थे. इन चोरों ने दो दर्जन से अधिक स्कूलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. स्कूल से चावल, गैस सिलिंडर चूल्हा, बर्तन, बैटरी, इन्वर्टर, किताब कॉपी व अन्य सामान की चोरी करने की बात इन्होंने स्वीकार की है. इन चोरों के बयान पर कुम्हारी स्कूल में चोरी किया गया इन्वर्टर, बैटरा को एजाजुल अंसारी के घर भड़गांव थाना सेन्हा से बरामद किया गया है. जिसका कबाड़ी दुकान घाघरा में है.

Also Read: झारखंड: कचरा जलाने के दौरान रांची के नामकुम चाय बागान इलाके में जोरदार धमाका, एक युवक जख्मी

गैस सिलेंडर समेत ये सामान बरामद

इस कांड में विभिन्न स्कूलों से मिड-डे मील से जुड़ा 06 बड़ा गैस सिलिंडर इश्तेखार अंसारी एचपी गैस सिसई के पास से बरामद हुआ. वाहिद अंसारी के डोम्बा भरनो की कबाड़ी दुकान से चोरी किया गया बर्तन बरामद हुआ है. चोरी करने में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त कर ली गयी है. इसमें ताला तोड़ने का सब्बल, अन्य औजार, लोहा कट्टर आदि भी मिला है. ये लोग चोरी का सामान बेच कर मिले रुपये का अपने साथियों के बीच डिजिटल पेमेंट से बंटवारा करते थे.

Also Read: VIDEO: BPSC 2023 में झारखंड की बेटी अंकिता चौधरी को ऐसे मिली कामयाबी

छापामारी दल में शामिल अधिकारी

बसिसा सर्किल के इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल, आदित्य कुमार चौधरी थाना प्रभारी सिसई, सत्यम गुप्ता थाना प्रभारी पुसो थाना, कृष्णा कुमार तिवारी थाना प्रभारी भरनो, पुअनि मीनकेतन कुमार सिसई थाना, पुअनि शारिक अली सिसई थाना व छोटू उरांव थाना प्रभारी बसिया थाना व पुलिस बल के जवान थे.

Next Article

Exit mobile version