झारखंड: गुमला में तीन लोगों ने फांसी लगाकर दे दी जान, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
गुमला जिले के पालकोट में धरमचंद खड़िया (21 वर्ष), घाघरा में अमित टोप्पो (27 वर्ष) व चैनपुर में विजय टोप्पो (50 वर्ष) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. तीनों मामले में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला में तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसमें दो युवक व एक अधेड़ शामिल हैं. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. तीनों मामले में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार पालकोट में धरमचंद खड़िया (21 वर्ष), घाघरा में अमित टोप्पो (27 वर्ष) व चैनपुर में विजय टोप्पो (50 वर्ष) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. तीनों मामले में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पालकोट में युवक ने फांसी लगायी
गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र की डहूपानी पंचायत के लोटवा गांव निवासी धरमचंद खड़िया (21 वर्ष) ने अपने घर के समीप सोमवार की रात्रि सखुआ पेड़ की डाली के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को घटना की जानकारी होने पर मंगलवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भिजवाया. मृतक के पिता गौतम खड़िया ने बताया कि जब मैं सुबह उठा तो अपने बेटे को घर से गायब पाया. इसके बाद उसे खोजने के क्रम में घर से कुछ दूरी पर सखुआ के पेड़ में उसे फांसी के सहारे लटका हुआ पाया. उसने किस कारण से आत्महत्या की. इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
घाघरा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के शिवसेरेंग गांव में अमित टोप्पो (27 वर्ष) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना घाघरा पुलिस को मंगलवार की सुबह दी गयी. इसके बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार अमित टोप्पो देर शाम मेला से लौटा और खाना पीना खाकर अपने रूम में सोने चला गया. बगल रूम की छप्पर में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली. परिजनों ने सुबह उठकर देखा, तो अमित फांसी पर लटका हुआ था.
Also Read: झारखंड: चरही में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत, छह की हालत गंभीर
चैनपुर में टेन्ट हाउस संचालक ने की आत्महत्या
चैनपुर मुख्यालय के पीपल चौक के समीप टेंट हाउस संचालक विजय टोप्पो (50 वर्ष) ने अपने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार देर रात की है. परिजनों ने बताया कि विजय की मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं थी. विजय शाम में दुकान से जल्दी घर आकर सो गया था. जब उसकी पत्नी ने उसे खाना खाने के लिए दरवाजा खोलने के लिए कहा तो उसने दरवाजा नहीं खोला. वह अक्सर ऐसा ही करता था. भूख लगने पर वह खुद आवाज देकर पत्नी से खाना मांग कर खा लेता था. सोमवार को भी उसने दरवाजे नहीं खोला. परिवार के लोगों ने समझा कि वह सो रहा होगा. जब भूख लगेगी तो वह उठ कर आवाज देगा. जब सुबह में भी दरवाजा बंद पाया गया तो खिड़की से देखने पर पता चला कि उसने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने मयुराक्षी नदी पर बने झारखंड के सबसे लंबे पुल का किया उद्घाटन, कही ये बात