पुलिस को चकमा देकर भागा अपराधी गिरफ्तार
पुलिस को मिली सफलता
पालकोट.
पुलिस को चकमा देकर भागने वाले अपराधी उत्तरप्रदेश के शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को उसे पालकोट से गुमला अस्पताल लाने के क्रम में अंबेराडीह मुख्य सड़क से पुलिस गाड़ी से कूद कर भाग गया था. शहजाद अपने दो साथियों के साथ पालकोट थाना क्षेत्र के गोबर सिल्ली चट्टान के पास लाह व्यापारी किशोर साहू उर्फ फगुवा साहू से 50 हजार रुपये की लूटपाट की थी. ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया था. घायल अपराधी शहजाद को गुमला अस्पताल लाने के क्रम में वह भाग गया था. पालकोट थाना प्रभारी मो जहांगीर ने कहा कि अपराधी से अभी पूछताछ जारी है.वज्रपात से महिला की मौत
घाघरा
. थाना क्षेत्र के लुदगो गांव में मंगलवार को वज्रपात में 50 वर्षीय बुधैन देवी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतका बुधैन देवी अपनी भैंस चराने घर से निकली थी. घर से कुछ दूरी पर खेत में वह खड़ी थी. जहां अचानक बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.आज बंद रहेगा घाघरा प्रखंड
घाघरा.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार की शाम मशाल जुलूस निकालकर आगामी 14 अगस्त को घाघरा बंद का आह्वान घाघरा के लोगों ने किया. इस क्रम में चांदनी चौक घाघरा से मशाल जुलूस मोटरसाइकिल में निकाल कर थाना चौक ब्लॉक चौक नेतरहाट रोड होते हुए पुनः घाघरा चांदनी चौक पहुंच मशाल जुलूस कार्यक्रम का समापन किया गया. 14 अगस्त को घाघरा के व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान को बंद कर विरोध जतायेंगे. मौके पर संजय सिंह, संतोष गुप्ता, नीरज जायसवाल, अरविंद जायसवाल, जसवंत प्रजापति, आशीष गुप्ता, पिंटू गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है