गुमला. शहर के डीएसपी रोड बड़ाइक मोहल्ला निवासी अधिवक्ता हीरा ओहदार के घर में घुस कर अपराधियों ने बाइक में आग लगा दी, जिससे बाइक जल कर राख हो गयी. घर के आंगन की गली में रखी बाइक को रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. अधिवक्ता हीरा ओहदार ने बताया कि रात करीब 1.30 बजे कुछ अज्ञात अपराधियों ने घर की गली में रखी यामाहा सलूटो बाइक (जेएच-ओ7जे-4133) को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अपराधियों ने दो बार वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था, परंतु असफल रहे. उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. हम शहर के बीचोंबीच मोहल्ले में रह कर अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ इस प्रकार की घटना हो सकती है, तो आम नागरिकों की क्या स्थिति होगी. इधर, चेंबर ऑफ काॅमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने बाइक जलाने की घटना पर पुलिस गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने गुमला पुलिस से कहा है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है. इसलिए इस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं.
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
घाघरा. महुगांव मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार बाइक से गिर कर बदरी करमटोली निवासी जोगेश्वर उरांव व गुनिया निवासी राज उरांव घायल हो गया. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जोगेश्वर को मृत घोषित कर दिया. जबकि बेहतर इलाज के लिए राज उरांव को गुमला रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार जोगेश्वर व राज चुंदरी मेला देख कर बाइक से लौट रहे थे. इस क्रम में महुंगाव मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर गिर गये, जिसमें जोगेश्वर उरांव की मौत हो गयी व राज उरांव घायल हो गया.पति की मौत के बाद पत्नी भी चल बसी
बसिया. परिणय सूत्र में बंधने के समय नवविवाहित जोड़े सात फेरों व सात वचन के साथ सात जन्मों के साथ का एक-दूसरे से वादा करते हैं. यह दीगर बात है कि मौत इस वादे के आड़े आ जाता है और इसी जन्म में सब कुछ बिखर कर रह जाता है. ऐसा बिखराव न हो, तो इसे एक सुखद संयोग माना जाता है. बसिया अनुमंडल का मुख्यालय इसी संयोग का गवाह बन कर सामने आया. जब पति की मौत के साथ पत्नी ने भी देह का त्याग कर सात जन्मों के वचन का अक्षरशः पालन करने का उदाहरण पेश कर दिखाया. जानकारी के अनुसार बसिया दीवानटोली निवासी 80 वर्षीय द्वारिका राम का आज आकस्मिक निधन हो गया. अचानक हुई उनकी मौत का अभी परिजन मातम मना रहे थे, तभी द्वारिका राम की पत्नी मघनी देवी की तबीयत खराब होने लगी. इस बीच परिजनों के समक्ष मृतक के शवयात्रा की जवाबदेही सामने थी और जबतक शवदाह संपन्न होता, तब तक परिजनों के समक्ष पत्नी मघनी देवी (75) के लिए भी शवयात्रा की मजबूरी सामने आ गयी. बताते चलें कि पति-पत्नी के एक साथ हुई मौत चर्चा का विषय बन गया है.गुमला में 19 सअनि व पुअनि स्थानांतरण
गुमला. गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने सोमवार को अचानक 19 पुलिस अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक की बदली कर दी. इसमें कई पदाधिकारियों को मनचाहा थाना मिला, तो कई को गुमला से सीधे हटा कर ग्रामीण क्षेत्र के थाना में बदली कर दी गयी. एसपी द्वारा जारी स्थानांतरण की सूची में पुअनि करन टुडू को गुमला थाना, पुअनि शरद कुमार को गुमला थाना, पुअनि आशीष कुमार को गुमला थाना, पुअनि निर्मल कुमार यादव को भरनो थाना, सअनि विक्रम मार्डी को गुमला थाना, सअनि सगीर आलम को गुमला थाना, सअनि विनय राम को गुमला थाना, सअवि रवींद्र मिश्रा को गुमला थाना, सअनि रामाकांत सिंह को करंज थाना, सअनि मृत्युंजय मिश्रा को घाघरा थाना, सअनि अनिश चंद्र को बिशुनपुर थाना, सअनि नितेश कुमार को बिशुनपुर थाना, सअनि गायत्री कुमारी को पालकोट थाना, सअनि सचिन टोप्पो को पालकोट थाना, सअनि राखोहरि महतो को पुसो थाना, सअनि रामजी बैठा को भरनो थाना, सअनि धर्मपाल संतोष लुगुन को चैनपुर थाना, सअनि डुबलिया कुकल को रायडीह थाना व सअनि रवि उरांव को कामडारा थाना में बदली की गयी है. पत्र जारी होते सभी को 24 घंटे के अंदर नये थाना में योगदान देने का निर्देश जारी किया गया है.मोबाइल बनवा रही महिला से लूटपाट का प्रयास
घाघरा. घाघरा थाना के समीप मोबाइल दुकान में मोबाइल बनवा रही पनवारी निवासी जसपती देवी के झोला को ब्लेड से काट कर पर्स चोरी करने के आरोप में एक महिला व एक बच्ची को ग्रामीणों ने पकड़ा. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से उक्त महिला व बच्ची को थाना लाया. घटना के संबंध में जसपती देवी ने बताया कि वह घाघरा थाना के समीप एक मोबाइल दुकान में अपने मोबाइल को बनवा रही थी. इस दौरान एक महिला व एक छोटी बच्ची उसके साथ पीछे आकर खड़ी हुई. इसके बाद ब्लेड से उसके झोला को काटा और पर्स निकाल रही थी. इस दौरान उसे पता चल गया. इसके बाद जसपती ने महिला का हाथ पकड़ा और हल्ला करने लगी, तब ग्रामीणों की भीड़ जुटी व उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि जिस महिला पर आरोप लग रहा है. उसके पास से उक्त ब्लेड को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि मामला थाना आया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है