अपराधियों ने पर्चा साट पांच लोगों से मांगे दो-दो लाख रुपये
आवेदन मिलते पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
गुमला.
गुमला शहर से सटे पुग्गू करमडीपा में अपराधियों ने पांच घरों पर पर्चा साट कर दो-दो लाख रुपये लेवी की मांग की है. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है. इससे गांव के लोगों में दहशत है. इधर, मामले की जानकारी मिलते गुमला पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. साथ ही जिन चार घरों में पर्चा साटा गया था. पुलिस ने पर्चा बरामद कर साटने वाले अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. इस संबंध में गांव की राजेश्वरी मिंज व सुषमा केरकेट्टा ने गुमला थाना की पुलिस को लिखित आवेदन सौंपा है. इसमें उनलोगों ने कहा है कि बुधवार की रात को धमकी भरा पर्चा मेरे घर के बाहर गेट में साट दिया. इतना ही नहीं गांव के अन्य लोगों के घरों पर भी पर्चा साटा गया है, जिसमें राजेश्वरी मिंज, सुषमा केरकेट्टा, संजीव मिंज, अलबिनुस खेस व अमित किंडो शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन पांचों परिवारों से अपराधियों ने दो-दो लाख रुपये मांगे है. पैसा नहीं देने पर जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है