12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने घर में घुस कर की युवक की हत्या

अपराधियों ने घर में घुस कर की युवक की हत्या

गुमला.

गुमला थाना की डुमरडीह पंचायत स्थित गिंडरा टांगरटोली निवासी विनय उरांव (35) की सात से आठ हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की देर रात घर में घुस कर टांगी से मार कर हत्या कर दी. घटना के समय घर में मृतक की पत्नी कलावती देवी व उसका चाचा संजय उरांव मौजूद थे. घटना की सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह गुमला पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार रात में विनय उरांव अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोया हुआ था. इस दौरान उसके घर के बाहर सात से आठ अपराधी आये और जिसमें से पांच से छह अपराधी घर में प्रवेश किये और दो अपराधी घर के बाहर खड़ा होकर नजर रखे हुए थे. इस क्रम में घर में प्रवेश किये अपराधियों ने घर के सभी बल्ब को खोल दिये और विनय उरांव के साथ मारपीट करने लगे. उसे आंगन में ले जाकर टांगी से वार कर मौत की घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार विनय उरांव अपनी ससुराल इटकी रानी खटंगा में अपनी पत्नी के साथ रहता था. वह 10 दिन पूर्व ही अपने गांव आया हुआ था. इधर, विनय की हत्या के वक्त उसके परिजन डरे व सहमे हुए थे. सभी लोग मुंह बंद कर खड़े थे. समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने भय का माहौल बनाने के उद्देश्य से बमबारी की, पर इससे कोई चोटिल नहीं हुआ. घटना के संबंध में मृतक के चाचा फिरू उरांव ने बताया कि रात 12 बजे के आसपास कुछ आवाज आ रही थी. जब मैं अपने घर से झांक कर देखा जो, कुछ लोग अपशब्द कह कर मुझे अंदर जाने की बात कहते हुए बम से वार किया, जिससे विस्फोट हुआ और मैं घर के अंदर घुस गया. हालांकि बम फटने के बाद किसी को कुछ नहीं हुआ. परंतु इससे परिवार के सदस्य दहशत में हैं.

बस की चपेट में आने से महिला की मौत

डुमरी.

गौरव बस की चपेट में आने से मंगलवार की शाम हुटाप निवासी रेजिना मुंडाइन (47) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना के बाद महिला के शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि मृतका जैरागी बाजार से अपने घर हुटाप जाने के लिए टेंपो पकड़ने जा रही थी. इस दौरान वह बस की चपेट में आ गयी. थानेदार ने बताया कि उसके पति द्वारा चिल्लाने पर वहां पर लोग इकट्ठा हो गये, तब तक बस डुमरी से महुआडांड़ की ओर निकल गयी. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

सेमला गांव में क्षत-विक्षत स्थिति में शव बरामद

घाघरा

. थाना क्षेत्र के सेमला गांव से घाघरा पुलिस ने क्षत-विक्षत स्थिति में एक व्यक्ति का शव बुधवार की सुबह बरामद किया. ग्रामीणों ने शव को देख इसकी सूचना घाघरा थाना को दी. थानेदार तरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दे कि गांव से लगभग दो किमी दूर सरसों के खेत से शव को बरामद किया गया है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव तीन-चार दिन पूर्व से वहां पड़ा है. जंगली इलाका होने के कारण कमर से नीचे के हिस्से को जंगली जानवर खा चुके हैं. बुधवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे, तो सरसों के खेत में शव को देख इसकी सूचना घाघरा थाना को दी. थानेदार तरुण कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव तीन-चार दिन पूर्व का है और यह हत्या है या कुछ और यह जांच की जा रही है. हालांकि मृतक के पहनावे उड़ावे को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह विक्षिप्त भी हो सकता है.

दुर्घटना में मृत कर्मचारी के परिजनों ने किया हंगामा

सिसई.

थाना क्षेत्र के पोटरो बाइपास सड़क में बीते मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मृत डाल्टनगंज निवासी बनारसी यादव के परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार को आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के रेड़वा स्थित प्लांट में हंगामा किया. मृतक के परिजन व कंपनी के कामगार मृतक के आश्रितों को 30 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. परिजनों व कंपनी के अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता चली, पर काफी देर तक बात नहीं बन पाने पर परिजन और कामगार आक्रोशित हो उठे और शव को रख कर हंगामा करने लगे. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव की पहल पर कंपनी के अधिकारियों ने मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये का चेक व कंपनी के सभी कर्मियों को एक दिन का वेतन सहायता के रूप में देने और मृतक का दो माह का बकाया वेतन भुगतान करने के लिए राजी हुए. इसके बाद तत्काल पांच लाख रुपये का चेक आश्रितों को सौंपा. इसके बाद आश्रित मृतक का शव लेकर वापस अपने घर हरिहरगंज पलामू लौट गये. मौके पर इंस्पेक्टर विनय कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह समेत पुलिस जवान मौजूद थे.

बोलेरो व कार में टक्कर, दो घायल

गुमला.

शहर के जशपुर रोड स्थित काली मंदिर के समीप मंगलवार की रात एक बोलेरो व कार की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में शास्त्री नगर निवासी जग्गू सोनी (40) व सुरेंद्र प्रसाद (40) शामिल हैं. घटना के बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं बोलेरो सवार लोगों को हल्की चोट लगी. बताया जाता है कि एक परिवार के लोग बोलेरो में सवार थे. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर बोलेरो को जब्त कर लिया है.

सड़क हादसे में बाइक सवार घायल

टोटो.

टोटो बैंक ऑफ इंडिया के समीप मंगलवार की देर शाम दो बाइक की भिड़ंत से चेटर निवासी संजय राम घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बाइक सवार दो लड़के भी घायल हुए. लेकिन वे घटनास्थल से बाइक लेकर फरार हो गये.

कुआं में डूबने से युवक की मौत

डुमरी

. थाना क्षेत्र के हिसरी निवासी गुड्डू अहीर (35) की मंगलवार की शाम कुआं में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

बाइक से गिर कर युवक की मौत

भरनो.

भरनो प्रखंड की सुपा पंचायत स्थित डाड़केशा गांव के समीप बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम 6:30 की है. मृतक की पहचान डाड़केशा गांव निवासी सोमरा उरांव के पुत्र सुकरा उरांव 35 वर्ष के रूप में हुई. आताकोरा की पंचायत समिति राजेश्वरी देवी विधायक के विजय जुलूस कार्यक्रम से अपने गांव लौट रही थी, तभी उनकी नजर सड़क किनारे घायल युवक पर पड़ी. फिर ग्रामीणों के सहयोग से उसे भरनो अस्पताल लाया गया, परंतु उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर मारासिली के मुखिया सुकेश उरांव समेत अन्य जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें