अपराधियों ने युवक की पत्थर से कूच कर की हत्या
शव को कुआं में डाला, पुलिस मामले की कर रही छानबीन
गुमला. गुमला सदर थाना क्षेत्र के फोरी भंडरिया गांव निवासी छोटू गोप (25) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूच कर कर दी. इसके बाद शव को घर से 400 मीटर की दूरी पर स्थित कुआं में डाल दिया. मंगलवार की सुबह शव कुआं में शव होने की जानकारी मिली. इसके बाद यह सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी. इसकी सूचना मिलने पर गुमला थाना के एसआइ हिमांशु शेखर व टोटो थाना के गफ्फार अंसारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां देर शाम शव को कुआं से बाहर निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार भंडरिया गांव में छोटू गोप व उसकी मां पार्वती देवी अकेले रहती थी. रविवार की सुबह 11 बजे छोटू गोप को बुलाने आया और बुला कर ले गया. इसके बाद से छोटू गोप लापता हो गया था. उसकी मां द्वारा खोजबीन करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. मंगलवार को उसका शव कुआं से बरामद किया गया है. इस संबंध में थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला छानबीन में जमीन विवाद का आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
केबल व बैटरी चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, जेल
टोटो(गुमला). टोटो पुलिस ने सांवरिया सोलर प्लांट में चोरी व तिगरा सोलर प्लांट से केबल तार व बैटरी चोरी मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें बसुआ निवासी मोहम्मद मुबारक अंसारी (24), मोहम्मद मुश्ताक अहमद (31), कासिम अंसारी (23) व पकरियो थाना चान्हो निवासी पवन लोहरा (23) शामिल हैं. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के केबल तार व बैटरी की बरामदगी कर ली है. वहीं केबल तार व बैटरी को ले जाने के लिए प्रयुक्त पिकअप वाहन (जेएच-01एफएफ-2613) को भी जब्त किया है. मंगलवार को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. इस संबंध में एएसआइ इमानुएल कोंगाड़ी ने बताया कि टोटो थाना में पुलिस ने कांड संख्या 21/25 किया था. उस केस की छानबीन करने पर उपरोक्त चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. जिन्हें न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है. इन चारों के खिलाफ में टोटो थाना में 11 जनवरी को चोरी का प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसे सूचना पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि कासिम अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ लोहरदगा महिला थाना में दुष्कर्म व चान्हों थाना में दो मामले दर्ज हैं. मो मुश्ताक अहमद के खिलाफ गुमला थाना में दो मामले दर्ज हैं. मोहम्मद मुबारक अंसारी के खिलाफ अहतू थाना गुमला, चान्हो थाना में तीन व लोहरदगा थाना में एक मामला दर्ज है.दो महिलाओं व एक किशोरी ने खाया कीटनाशक, इलाजरत
गुमला. गुमला सदर थाना के अलग-अलग गांव में सोमवार को तीन लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सभी को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया है. पहली घटना गुमला थाना के एक गांव की है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग ने सल्फास खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. किशोरी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी घटना पालकोट रोड निवासी पम्मी कुमारी (21) ने घर में रखे कीटनाशक खा लिया. स्थिति खराब होने पर परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आये. परिजनों ने बताया कि घर पर कोई नहीं था. जब वापस लौटे, तो बेटी ने कीटनाशक खा लिया था. कारण पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया. उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. तीसरी घटना घाघरा थाना क्षेत्र के काड़ासील गांव की है, जहां धनमुनी देवी (29) ने चूहा मारने वाला कीटनाशक खा लिया. इसके बाद हालत खराब होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला के पति ने बताया वह खेत में काम करने गया था. वापस लौटा, तो पत्नी ने कीटनाशक खा लिया था. कारण पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. महिला से कई बार कारण पूछा गया. लेकिन उसने कुछ नहीं बताया.इंटरनेट के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव बताये गये
गुमला. जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग गुमला द्वारा गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला हुई. इसमें 200 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यार्थियों को इंटरनेट के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही इंटरनेट के सुरक्षित व जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूक किया गया. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को इंटरनेट के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया और साइबर अपराध, डेटा चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी व साइबर बुलिंग जैसे साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए उससे बचने के उपायों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इंटरनेट शक्तिशाली माध्यम है. लेकिन इसका सतर्क और जिम्मेदार उपयोग ही इसे सुरक्षित बना सकता है. कॉलेज के प्राचार्य शिवा नारायण साहू, रानी प्रिया, रामचंद्र महाराज एवं एनआइसी गुमला के जीतू उरांव, अभिषेक कुमार आदि विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल प्राइवेसी व इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी. साथ ही इंटरनेट पर सतर्कता बरतने, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने, संदिग्ध वेबसाइटों से बचने व साइबर सुरक्षा उपाय अपनाने का सुझाव दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है