अपराधियों ने की किसान की हत्या
घटना
घाघरा.
घाघरा थाना के पुटो शासन टोली गांव के करमपाल मुंडा (45) की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम वह घर से अकेले निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद बुधवार की सुबह घाघरा सिसई मुख्य पथ स्थित पुटो शासन टोली में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना मिली. घटनास्थल पर जाकर देखा गया, तो उक्त शव करमपाल का ही था. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार कर हत्या की गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द हत्या में संलिप्त लोगों की पहचान कर ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है