घाघरा. घाघरा थाना के बेलागड़ा नवाटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रखी पांच बाइक को अपराधियों ने मंगलवार की रात को आग के हवाले कर दिया. इसमें सभी बाइक जल कर नष्ट हो गयी. बाइकों में आग लगने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र में सो रहे पांच पेंट कर्मी अंदर फंस गये थे. दीवार तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला गया. अगर समय पर ग्रामीण मदद नहीं करते, तो पांचों कर्मियों की धुआं से दम घुटने या आग से जलने से मौत हो सकती थी. आगजनी के कारण आंगनबाड़ी केंद्र का भवन हिट होकर क्षतिग्रस्त हो गया. पांचों पेंट कर्मी आंगनबाड़ी केंद्र में रात को विश्राम कर रहे थे. घटना के संबंध में पेंटर नंदकिशोर बड़ाइक ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र को पेंटिंग करने के लिए मंगलवार की शाम लोहरदगा से हमलोग पांच लोग बेलगाड़ा आये थे, जिसमें छोटू राम, बद्रीनाथ गंझू, रामदुलार बड़ाइक व एक अन्य युवक शामिल था. सभी लोग अलग-अलग बाइक लेकर आये थे. इसके बाद खाना खाकर रात में सो गये. करीब 10 बजे रात को अचानक पूरे रूम में धुआं भर गया, जिससे हमलोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. इसके बाद टायर ब्लास्ट होने की आवाज आयी. हमलोगों ने देखा सभी बाइक जल रही है. आंगनबाड़ी केंद्र में सिर्फ एक ही दरवाजा है, जहां से हमलोग निकल सकते थे. परंतु मुख्य दरवाजा के पास ही आग जल रही थी. जान बचाने का कोई उपाय जब नहीं दिखा, तो हमलोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. फिर अगल-बगल के लोग आये और दीवार तोड़ कर हमलोगों को बाहर निकाले, जिससे पांचों की जान बच गयी. हालांकि घटना में किस अपराधियों का हाथ है. इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है और न ही पीड़ितों ने अपराधियों को देखा है. इधर, घटना के बाद थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि आगजनी की घटना में पांच बाइक जल कर राख हुई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
पुलिस मामले की कर रही है जांच :
घटना के पीछे लेवी का मामला होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. साथ ही यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में ठेकेदारी को लेकर वर्चस्व का मामला गांव के ही कुछ लोगों के बीच था. इस मामले को लेकर आगजनी की घटना की गयी होगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच कर रही है. इलाके में कई नक्सली संगठन सक्रिय हैं, जिससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि रंगदारी वसूली को लेकर भी आगजनी की घटना की होगी.एसपी ने कहा:
घटना को लेकर एसपी शंभु कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि घाघरा थाना के बेलागड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर खड़ी पांचों बाइक में रात के करीब 12 बजे के आसपास आग लग गयी. आग लगने की जानकारी होने पर आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर सो रहे पेंटिंग कर्मियों ने आग बुझायी. पेट्रोलिंग पदाधिकारी द्वारा संवेदक से पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार की लेवी या रंगदारी के संबंध में नहीं बताया गया है. किसी शरारती तत्वों या अज्ञात कारण से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. सभी बाइक पेंट करने वाले कर्मियों की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है