6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में अपराधियों ने दो स्कूल वाहनों में लगायी आग

पीड़ित ने गुमला थाना में आवेदन सौंप मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की

पीड़ित ने गुमला थाना में आवेदन सौंप मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है

गुमला. शहर के करमटोली सरहुल नगर में अपराधियों ने दो स्कूल वाहनों को आग के हवाले कर दिया. दोनों वाहन जल कर नष्ट हो गये. दोनों गाड़ी सरहुल नगर के समीर केरकेट्टा व उज्ज्वल विकास केरकेट्टा का है. घटना से मोहल्ले में दहशत है. जानकारी के अनुसार वाहन मालिक प्रतिदिन की तरह अपना वाहन सरहुल नगर की गली में लगा दी थी. इसके बाद रात में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक मारुति इको व एक मैक्सिमो वाहन को जला दिया. इधर, अगजनी की घटना के बाद आसपास के लोग वाहन मालिक को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद घटनास्थल पर वाहन मालिक के पहुंचने तक वाहन पूरी तरह से जल चुका था. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. पीड़ित ने गुमला थाना पहुंच कर आवेदन सौंप मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, वाहन मालिक समीर केरकेट्टा ने कहा कि दो वाहन को अपराधियों ने जलाया है, जिसमें से एक वाहन नेट्रोडेम स्कूल व दूसरा स्टार डीपीएस स्कूल स्कूल के बच्चों को घर से स्कूल लाने ले जाने का काम करता था. बहुत मुश्किल से लोन लेकर वाहन निकाला था. हमलोगों का रोजगार पूरी तरह से छीन गया है. उज्ज्वल विकास केरकेट्टा ने कहा कि इस वाहन को चला कर हमलोग अपनी जीविका चलाते थे. हमलोगों का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर भी हमलोगों का वाहन जला दिया गया है. हमलोग जारी प्रखंड से आकर गुमला में रोजगार का साधन का व्यवस्था की थी. वह भी खत्म हो गया. जॉनसन कुजूर ने कहा कि रात में आगजनी के समय वाहन की टंकी फटने की आवाज सुन कर लोग उठे और वाहन के मालिक को घटना की जानकारी दी. हम प्रशासन से उक्त स्थान पर रात्रि पेट्रोलिंग करने की मांग करते हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें