लूट की नियत से मजदूर को अपराधियों ने ट्रेन से फेंका, दोनों पैर से हुआ लाचार, गुमला प्रशासन से मदद की गुहार

गुमला के जोराग गांव के कार्तिक उरांव दोनों पैर से लाचार है. काम की तलाश में पठानकोट जाते वक्त अपराधियों ने चलती ट्रेन से फेंक दिया था. किसी तरह से गांव पहुंचा, पर चलने-फिरने में असमर्थ है. कार्तिक ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 8:54 PM

Jharkhand News (जगरनाथ, गुमला) : गुमला प्रखंड के जोराग गांव के मजदूर कार्तिक उरांव (40 वर्ष) को अपराधियों ने पठानकोट के समीप चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था. जिससे उसका दोनों पैर लाचार हो गया. वह अपने पैरों से अब चल नहीं सकता. घर पर ही पड़ा रहता है. कार्तिक ने बताया कि उसका परिवार गरीब है.

क्या है पूरा मामला

गांव में कुछ काम नहीं था. वह गरीबी के कारण मजदूरी करने पठानकोट जा रहा था. तभी ट्रेन के जिस बोगी में वह सफर कर रहा था. उसी बोगी में कुछ अपराधी किस्म के लोग थे. लूटेरों ने उससे पैसा की मांग की. जब कार्तिक ने कहा कि वह मजदूर है और मजदूरी करने पठानकोट जा रहा था, तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की. उसके पास 1500 रुपये था. जिसे अपराधी लूट लिये. जब कार्तिक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने कार्तिक को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था. जिससे वह घायल हो गया और उसका दोनों पैर चोटिल हो गया.

रेलवे पुलिस ने कार्तिक को पठानकोट अस्पताल में भर्ती कराया. 3 दिन तक वह बेहोश रहा. होश आया, तो पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मुझे दिल्ली रेलवे स्टेशन तक लाये. वहां ट्रेन में बैठाकर रांची तक छोड़ दिया. इसके बाद मैं रांची से गुमला अपने घर आया. एक महीने से मैं अपने घर में पड़ा हुआ हूं.

Also Read: गुमला के सदर हॉस्पिटल में मरीज को देखने शराब लेकर पहुंचा दोस्त, जमकर चली पार्टी, नर्स के मना करने पर काटा बवाल
जिला प्रशासन से मदद की गुहार

कार्तिक उरांव ने बताया कि घटना एक महीना पहले की है. दोनों पैर लाचार होने व चलने फिरने में असमर्थ होने पर घर पर पड़ा रहता हूं. परिवार के लोग किसी प्रकार मजदूरी कर मेरी परवरिश कर रहे हैं. कार्तिक ने कहा कि प्रशासन व सरकार ने मेरी कोई मदद नहीं की. मैं लाचार जीवन जी रहा हूं. कार्तिक ने प्रशासन से विकलांग पेंशन बनवाने की मांग किया है. जिससे वह जी खा सके.

ऐसे मामला प्रकाश में आया

मिशन बदलाव, गुमला के प्रेम कच्छप, सूरज उरांव व धेमे कुल्लू गांव चलो गांव बदलो अभियान के तहत मंगलवार को जोराग नवाटोली गांव का दौरा किया. गांव के लोगों की समस्याओं से वाकिफ होने के दौरान कार्तिक से मुलाकात हुई. कार्तिक ने एक महीना पहले अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी. साथ ही प्रशासन से विकलांग पेंशन व सरकारी मदद दिलाने की मांग किया. प्रेम कछप ने बताया कि कार्तिक उरांव गंभीर परेशनियों से गुजर रहा है. इसको ध्यान देते हुए प्रशासन इसपर जल्द संज्ञान ले और विकलांग पेंशन और सरकारी सुविधाएं कार्तिक को उपलब्ध कराये.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version