Crops in jharkhand : रांची : खरीफ के बाद इस वर्ष रबी का मौसम भी किसानों के लिए बेहतर साबित हो रहा है. कृषि विभाग ने रबी में फसल लगाने का जो लक्ष्य रखा है, उसकी तुलना में फसल अच्छी लगायी गयी है. विभाग ने 1329 हजार हेक्टेयर में रबी फसल लगाने का लक्ष्य रखा था. इसकी तुलना में 1106 हजार हेक्टेयर में फसल लग चुकी है.
गेहूं से अधिक चना-सरसों लगाने का लक्ष्य : इस बार गेहूं से अधिक खेतों में चना और सरसों लगाने का लक्ष्य रखा गया है. कुल करीब 550 हजार हेक्टेयर में तेलहन लगाने का लक्ष्य रखा गया है और 464 हजार हेक्टेयर में लग चुका है. यह तय लक्ष्य का करीब 84 फीसदी है. कृषि विभाग ने करीब 491 हजार हेक्टेयर में दलहन लगाने का लक्ष्य रखा था और इसकी तुलना में करीब 403 हजार हेक्टेयर में लगाया जा चुका है. यह तय लक्ष्य का करीब 82 फीसदी है. राज्य सरकार ने 258 हजार हेक्टेयर में गेहूं लगाने का लक्ष्य रखा था और इसकी तुलना में करीब 87 फीसदी खेतों में गेहूं लगाया जा चुका है.
1329 हजार हेक्टेयर में लगाने का लक्ष्य था, लेकिन 1106 हेक्टेयर में ही लगाया गया.
फसल लक्ष्य लगाया
गेहूं 258 226
मक्का 30 12
चना 300 256
मसूर 91 70
मटर 72 57
फसल लक्ष्य लगाया
अन्य दलहन 28 20
सरसों 450 419
तीसी 78 43
कुसुम 12 01
सूर्यमुखी 10 01
Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानिए कब से मिलेगी ठंड से राहत
इस बार सामान्य से कम ठंड पड़ी है. इस कारण फसलों की स्थिति अच्छी रही. ज्यादा ठंड होने से फसलों को नुकसान हो जाता था. ठंड नहीं पड़ने से तेलहन और दलहन की भी अच्छी खेती हुई है. रबी फसल लगाने में सबसे पीछे पश्चिमी सिंहभूम जिला है. यहां तय लक्ष्य का करीब 57 फीसदी खेतों में ही रबी लगाया जा सका है.
Posted By : Guru Swarup Mishra