21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला शहर में सीआरपीएफ जवान कोरोना संक्रमित, फ्लैट सील

गुमला शहर के रिहायशी मुहल्ला गोकुल नगर स्थित एक मकान में सीआरपीएफ (CRPF) के जवान के कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाया गया. सीआरपीएफ (CRPF) के जवान के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आते हुए तुरंत ही फ्लैट को सील कर दिया है.

गुमला : गुमला शहर के रिहायशी मुहल्ला गोकुल नगर स्थित एक मकान में सीआरपीएफ (CRPF) के जवान के कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाया गया. सीआरपीएफ (CRPF) के जवान के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आते हुए तुरंत ही फ्लैट को सील कर दिया है. वहीं, फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग जांच की गयी.

गुमला सदर की बीडीओ संध्या मुंडू के नेतृत्व में पूरे मकान को सील कर दिया गया है. वहीं, उक्त बिल्डिंग में पोस्टर चिपका कर बिल्डिंग में रहने वाले सभी परिवारों को 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Galwan Valley LAC : गलवान घाटी में 3 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद झारखंड से श्रमिकों का जाना स्थगित

इस संबंध में चिकित्सक डॉ साजिदुल्लाह खान ने बताया कि उक्त सीआरपीएफ जवान दिल्ली से लौटा था, जिसे शनिवार (13 जून, 2020) को सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सदर अस्पताल लाकर उसका सैंपल लेकर ट्रूनेट मशीन से जांच किया गया था. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

वहीं, रिपोर्ट कंफर्म के लिए उसका सैंपल पुन: रांची स्थित इटकी के आरोग्यशाला में भेजा गया था, जिसका रिपोर्ट मंगलवार को दोबारा पॉजिटिव आया है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रविवार को उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, लेकिन उसमें कोरोना के सभी सिस्टम थे.

इसके बाद रविवार (14 जून, 2020) को ही उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, मंगलवार (16 जून, 2020) को पूरे बिल्डिंग को सील कर बिल्डिंग में रहने वाले सभी परिवारों को होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं, स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बिल्डिंग में रहने वाले कुल 10 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें सभी का टेपरेचर नॉर्मल था. फिर भी उन्हें होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है.

यहां बताते चलें कि उक्त बिल्डिंग में एक चिकित्सक, शिक्षा विभाग के कर्मी, एक बैंक मैनेजर सहित तीन परिवार रहते हैं. तीन परिवार में एक परिवार कंप्यूटर सह कोचिंग संस्थान का संचालक भी है.

जवान में कोरोना के सभी प्रकार के लक्षण

गुमला में अभी तक का यह पहला केस है, जिसमें मरीज में कोरोना के सभी लक्षण पाये गये हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने उक्त मरीज को गुमला में न रखकर रांची के रिम्स भेज दिया, क्योंकि गुमला में अभी तक जितने भी कोरोना मरीज मिले हैं. उनमें किसी प्रकार का लक्षण नहीं है. फिर भी कोरोना जांच में पॉजिटिव आया है. लक्षण नहीं रहने के कारण पूर्व के सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जो सीआरपीएफ जवान कोरोना संक्रमित आया है. उसमें सभी प्रकार के लक्षण हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें