गुमला जिले के इन आठ कॉलेजों में खुला CSC, विद्यार्थी हो रहे लाभान्वित, जानें क्या है इसका उद्देश्य
गुमला में संचालित विभिन्न कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सीएससी के लिए जिले के आठ कॉलेजों को चिन्हित किया गया है
गुमला जिला से सूचीबद्ध आठ कॉलेजों में स्टूडेंट्स रिसोर्स सेंटर के रूप में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण हो गया है. कॉलेज में ही स्थानीय स्तर पर सीएससी खुल जाने से विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं. बताते चलें कि गुमला जिला में संचालित विभिन्न कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के सरकारी ऑनलाइन सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सीएससी अधिष्ठापन के लिए जिले के आठ कॉलेजों को चिन्हित किया गया है.
जिसमें केओ कॉलेज गुमला, पॉलिटेक्निक कॉलेज गुमला, टाना भगत मेमोरियल कॉलेज घाघरा, मॉडल कॉलेज घाघरा, डुमरी कॉलेज डुमरी, बसिया कॉलेज बसिया, बीएन जालान कॉलेज सिसई एवं परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर हैं. इन सभी चिन्हित कॉलेजों में गत फरवरी माह मध्य में सीएससी अधिष्ठापन का कार्य शुरू हुआ था. जो अब पूर्ण हो गया है.
इधर, सीएससी अधिष्ठापन के साथ ही विद्यार्थी सीएससी से लाभ उठाने लगे हैं. सीएससी एसपीवी के जिला शिक्षा सलाहकार मनोज सतपति ने बताया कि कॉलेज परिसर में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में ही ऐसा संसाधन उपलब्ध कराना है. जिसके माध्यम से वे अपने सभी तरह के ऑनलाइन सेवा प्राप्त कर सके.
कॉलेजों में खुले सेंटरों में विद्यार्थियों को ग्लोबल सर्टिफिकेशन कोर्स, रोजगार उन्मुख शॉर्ट टर्म कोर्स, वोकेशनल कोर्स आदि की शिक्षण संबंधी सेवा भी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही विद्यार्थी अब सेंटर के माध्यम से ग्लोबल सर्टिफिकेशन कोर्स अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट, टैली, एडोब फॉटोशॉप, आइटीआइ, आइआइटी बॉम्बे, एनआइइएलआइटी, आइबीएम जैसे कोर्स समेत सरकारी परीक्षाओं तैयारी भी कर सकेंगे.