साइबर क्रिमिनल अब किसानों को भी बना रहे निशाना, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बन कर रहे हैं ठगी

बसिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के भोले भाले किसानों पर साइबर ठग इन दिनों लैंपसों की आड़ में निशाना साध रहे हैं. हालांकि किसानों के जागरूक होने से वे साइबर क्रिमिनल के झांसे में अब तक नहीं आ पाये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2021 1:36 PM

बसिया. बसिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के भोले भाले किसानों पर साइबर ठग इन दिनों लैंपसों की आड़ में निशाना साध रहे हैं. हालांकि किसानों के जागरूक होने से वे साइबर क्रिमिनल के झांसे में अब तक नहीं आ पाये हैं. कई किसान साइबर क्राइम होने से बच भी गये हैं. एक ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया है.

बसिया के एक किसान के मोबाइल में गुमला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय का नाम पर मोबाइल नंबर 7739999767 से दीपक शर्मा के नाम से कॉल आया. जिसमें बकाया भुगतान के नाम पर गूगल-पे के माध्यम से ठगी करने का असफल प्रयास किया गया. इस मामले में विकल्प चयन के तथा-कथित निर्देश से उत्पन्न भ्रम के कारण भुक्तभोगी किसान के मन में शंका उत्पन्न हुई.

इस शंका के समाधान हेतु जब मामले को जिला आपूर्ति कार्यालय के संज्ञान में लाया गया. तब जाकर यह पता चला कि यह मूलतः फ्रॉड कॉल है और बहुत बारीकी के साथ लैंपसों में धान बेचने वाले किसानों के साथ ठगी का प्रयास किया जा रहा है. इधर जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया गया कि न, तो धान बकाया भुगतान का कोई मामला उनके यहां लंबित है और न उनके यहां से ऐसा कोई कॉल किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version